सूचनाओं के त्वरित आदान-प्रदान के लिए
चूरू, कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव हेतु जिले में सूचनाओं के त्वरित आदान-प्रदान के लिए जिला कलक्टर चूरू के कार्यालय अधीक्षक कक्ष में स्थापित नियंत्रण कक्ष व वार रूम में आमजन द्वारा संपर्क किया जा सकता हैं। जिला मजिस्ट्रेट संदेश नायक द्वारा जारी आदेशानुसार नियंत्रण कक्ष के दूरभाष नम्बर 01562-251322 हैं तथा नियत्रंण कक्ष के प्रभारी अधिकारी अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी गजेन्द्र सिंह राठौड़ हैं जिनके मोबाईल नम्बर 9413077044 हैं। नियंत्रण कक्ष व वार रूम के समग्र प्रभारी अधिकारी मुख्य कार्यकारी अधिकारी रामस्वरूप चौहान हैं जिनके दूरभाष नम्बर 01562-250594 एवं मोबाईल नम्बर 9772887700 हैं। आदेशानुसार नियंत्रण कक्ष की प्रथम पारी प्रातः 7 बजे से दोपहर 2 बजे तक प्राचार्य महेश कुमार सोनी (9414837630), प्रधानाचार्य लियाकत अली (9414837665), वरिष्ठ सहायक उमेश दाद्यीच (9887642297), वरिष्ठ सहायक युनुस खान (9414247604), स.प्र. अधिकारी नरेश कुमार (9610422777) एवं द्वितीय पारी दोपहर 2 बजे से रात्रि 10 बजे तक व्याख्याता रामप्रसाद तंवर (9461604143), वरिष्ठ सहायक मनवीर सिंह नाथावत (8005740910) कार्य करेंगे। इसी प्रकार तृतीय पारी रात्रि 10 बजे से प्रातः 7 बजे तक प्राचार्य कासम अली (9414227258), स.प्र. अधिकारी जमनलाल मीणा (9461904327), स.प्र. अधिकारी धीरज कुमार शर्मा (9783666206), वरिष्ठ सहायक योगेश शर्र्मा (9079963196) कार्य करेंगे तथा अध्यापक मुकेश कुमार (9571412738) रिजर्व कार्मिक हैं। जिला कलक्टर ने कहा है कि निरंतर तीन पारियों में संचालित नियंत्रण कक्ष राजपत्रित एवं अन्य अवकाश के दौरान भी यथावत संचालित रहेगा।