चुरूताजा खबर

कोरोना संक्रमण व्यक्ति मिलने की अफवाहों का बाजार रहा गर्म

रतनगढ़ में

रतनगढ़,[सुभाष प्रजापत] रतनगढ़ में आज शनिवार को कोरोना संक्रमण व्यक्ति मिलने की अफवाहों का बाजार गर्म रहा। क्षेत्र के जिन लोगों ने अपने मोबाइल में आरोग्य सेतू ऐप डाउनलोड कर रखा है, उस ऐप पर शहर से एक किलोमीटर के दायरे में एक व्यक्ति कोरोना संक्रमित होने की सूचना दर्शा रहा है। जैसे ही यह चर्चा लोगों में फैली, तो लोग एक-दूसरे को फोन करके आरोग्य सेतू ऐप पर संबंधित जानकारी बताने लगे। जैसे-जैसे दिन चढ़ा, लोग क्षेत्र में स्थापित कोरोना कंट्रोल रूम में भी इसकी जानकारी दी। प्रशासनिक अधिकारी भी अपने स्तर पर इस संबंध में जानकारी जुटाने में लग गए तथा चूरू व जयपुर तक उक्त जानकारी पहुंचाई। लेकिन क्षेत्र से जैसे ही यह जानकारी जयपुर पहुंची, तो वहां से भी यह जबाब मिला कि हमारे पास भी इस तरह के फोन आ रहे हैं। दोपहर बाद अफवाहों का बाजार परवान चढ़ गया तथा प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों के साथ-साथ प्रेस के प्रतिनिधियों के पास भी फोन आने शुरू हो गए। मामले की पड़ताल की गई, तो यह सामने आया कि किसी ने ऐप डाउनलोड करते समय मांगी गई जानकारी में कोरोना से संबंधित लक्षण बताने के कारण संभवत ऐसा हुआ है। लेकिन कुछ भी हो शाम तक अलग-अलग अफवाहों का दौर जारी रहा।

Related Articles

Back to top button