राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के स्वयंसेवकों ने
श्रीमाधोपुर,[महेन्द्र खडोलिया] कस्बे की महात्मा गांधी पीजी महाविद्यालय श्रीमाधोपुर की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के स्वयंसेवकों ने मानवता पर आए इस कोरोना खतरे से लोगों को बचाने के लिए श्रीमाधोपुर कस्बे के मुख्य बाजार श्री गोपीनाथजी मंदिर के सामने व रेलवे स्टेशन के मुख्य द्वार के सामने रंगोली बनाकर कोरोना से बचाव में जागरूकता का संदेश दिया। प्राचार्य डॉ वीके सैनी ने बताया कि कार्यक्रम प्रभारी डॉ राकेश वर्मा व स्वयंसेवकों ने मास्क वितरित किए और लोगों से निवेदन किया कि जागरूक रहें हैं, सावधान रहें, घर पर रहे और सोशल डिस्टेंसिंग बनाकर कोरोना को हराने में सक्रिय भूमिका निभाएं। लॉक डाउन के सभी नियमों का पालन करने के लिए भी लोगों को जागरूक किया। सैनिटाइजर का महत्व बताया और कोरोना बचाव में मास्क की उपयोगिता बतायी। स्वयंसेवकों ने आरोग्य सेतु एप की जानकारी भी दी। महाविद्यालय निदेशक मोहर सिंह खर्रा ने एनएसएस के स्वयंसेवकों के इस सराहनीय कार्य की प्रशंसा करते हुए बधाई दी और कहा कि सकारात्मक सोच के साथ मानवीय मूल्यों से ही कोरोना महामारी को हराया जा सकता है।