चुरूताजा खबर

कोरोना से सुरक्षित होंगे हमारे स्वच्छता सेनानी

परिषद ने मंगवाए सुरक्षा उपकरण

चूरू,[पीयूष शर्मा] वैश्विक महामारी कोविड-19 से चल रही जंग के इस दौर में कोरोना फाइटर्स के रूप में शहर के सैनेटाइजेशन व सफाई व्यवस्था का दारोमदार संभाल रहे हमारे स्वच्छता सेनानी (सफाईकर्मी) अब सुरक्षा उपकरणों से लैस व कोरोना से सुरक्षित नजर आएंगे। स्वच्छता सेनानियों के स्वास्थ्य को लेकर चिंतित सभापति के निर्देश पर परिषद प्रशासन ने कवायद शुरू कर दी है। परिषद सभापति पायल सैनी के मुताबिक सफाई जैसी व्यवस्था से जुड़े होने के कारण सफाईकर्मियों व उनके परिजनों के कोरोना संक्रमित होने का खतरा सबसे अधिक रहता है। ऐसे में उनकी जीवन रक्षा को प्राथमिक स्तर पर रखते हुए परिषद प्रशासन ने उनके लिए सुरक्षा उपकरण मंगवाए हैं जो उन्हें कल गुरुवार को वितरित किए जाएंगे। सभापति के मुताबिक सफाईकर्मियों के लिए अब तक 80 पीपीई किट मंगवाई गई हैं। जिसमें मास्क, दस्ताने, शूज कवर सहित अन्य सुरक्षा उपकरण शामिल होंगे। गुरुवार को करीब 300 से 500 किट और मंगवाकर सभी स्वच्छता सेनानियों को उपलब्ध करवाई जाएगी। परिषद के एनयूएलएम से जुड़ी महिलाओं के जरिए एक हजार मास्क मंगवाए जाएंगे, जिसका आदेश दिया जा चुका है। गौरतलब है कि कुछ सफाईकर्मियों को फेस मास्क व एक-एक किट दी जा चुकी है। इसके अलावा दो बार मास्क उपलब्ध करवाए जा चुके हैं।
स्वच्छता सेनानी खुद को कर सकेंगे सैनेटाइज – सभापति के मुताबिक परिषद प्रशासन ने पांच सैनेटाइजेशन चैंबर मंगवाए हैं। एक चैंबर स्वच्छता सेनानियों के लिए परिषद में उपलब्ध रहेगा। ऐसे में वे ड्यूटी पर जाने से पहले और आने के बाद खुद को सैनेटाइज कर पाएंगे। इसके अलावा इनके लिए हैल्मेट व जूते भी मंगवाए गए हैं। बाकी चार चैंबर शहर के अन्य क्षेत्रों को सैनेटाइज करने में काम आएंगे।
सफाईकर्मियों के घर भी सैनेटाइज करवाएगी परिषद – सभापति ने बताया कि सफाईकर्मियों की सुरक्षा को लेकर आयुक्त द्वारका प्रसाद व समाजसेवी नारायण बालाण सहित परिषद के अधिकारियों से चर्चा की गई। चर्चा में निर्णय लिया गया कि परिषद के स्थाई व जोन व्यवस्था के जरिए परिषद से जुड़े सफाईकर्मियों को सुरक्षा उपकरण मुहैया करवाने के अलावा उनके घरों को भी सैनेटाइज कर उनके परिजनों को कोरोना महामारी से सुरक्षित किया जाए। इसके लिए तय किया गया कि नगर परिषद की टीम सभी स्वच्छता सेनानियों के घरों को भी सैनेटाइज करेगी।
सभापति पायल सैनी ने कहा – कोरोना फाइटर्स के रूप में शहर की सफाई व्यवस्था में दिन-रात जुटे अपने हर स्वच्छता सेनानी के जीवन की सुरक्षा के प्रति दृढ़ संकल्पित है। इनकी सुरक्षा के लिए सुरक्षा उपकरण मंगवाए गए हैं, जो वितरित किए जाएंगे। आगे भी सुरक्षा संबंधी यथासंभव हर प्रयास किए जाएंगे।

Related Articles

Back to top button