घर-घर जाकर आमजन को दी जा रही कोरोना वायरस की जानकारी
विदेश से आए नागरिकों के स्वास्थ्य की जांच में जुटी है टीमें
सीकर, कोरोना वायरस की रोकथाम को लेकर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग खासा अलर्ट हो गया है। वहीं इसके लिए सतर्कता के साथ प्रत्येक स्तर पर कार्य किया जा रहा है। विभाग की ओर से आमजन को जानकारी देकर इसके बारे में जागरूक किया जा रहा है। जिला कलेक्टर यज्ञ मित्र सिंह देव के निर्देशन में विभाग की ओर से विदेश से आने वाले यात्रियों व पर्यटकों पर नजर रखी जा रही है। साथ ही उनकी स्क्रीनिंग भी की जा रही है। जिले के सभी अस्पतालों में खांसी, जुकाम व बुखार से पीडित रोगियों की विशेष तौर पर स्वास्थ्य जांच की जा रही है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अजय चौधरी ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार सीकर जिले में कोरोना वायरस की रोकथाम को लेकर हर स्तर पर कार्य किया जा रहा है। स्वास्थ्य कम एएनएम व आशा सहयोगिनियों द्वारा आमजन को घर घर जाकर इसकी जानकारी दी जा रही है। वहीं विदेश से आए यात्रियों के घर जाकर व पर्यटकों की होटल व उनके ठहरने वाले स्थानों पर जाकर स्क्रीनिंग की जा रही है।नर्सिंग छात्र-छात्राओं द्वारा भी घर-घर जाकर आमजन को जागरूक किया जा रहा है। उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सीपी ओला ने बताया कि अभी तक सीकर जिले में एक भी कोरोना पॉजीटिव केस रिपोर्ट नहीं हुआ है। विदेश से आए यात्रियों की 28 दिन तक स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा लगातार स्क्रीनिंग व स्वास्थ्य जांच की जा रही है। वहीं उनको घर पर रहने के लिए पाबंद किया गया है।