पांच पांच सदस्यों की बनाई टीम
काजड़ा, आज गुरुवार को ग्राम काजड़ा में कोरोना वायरस को लेकर मनजीत सिंह तंवर के नेतृत्व में आपातकालीन बैठक हुई। बैठक में विश्व में फैली महामारी कोरोना पर चर्चा की गई और बचाव की रणनीति बनाई गई। बैठक में उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों ने एक हजार मास्क व अन्य सामग्री निशुल्क आम आदमी को उपलब्ध कराने का निर्णय लिया। वैध जय प्रकाश स्वामी व मनजीत सिंह तंवर ने कोरोना वायरस से बचने के उपाय बताये और स्वच्छता संबंधित जानकारी दी। आस-पास के गाँवों में कोरोना के प्रति जागरूक करने के लिए पांच पांच सदस्यों की टीम बनाई गई। टीम के सदस्य सभी के घर जाकर कोरोना वायरस से बचने के उपाय बतायेंगे और कुछ बचाव की सामग्री निशुल्क वितरित करेंगे। बैठक में रायसिंह शेखावत, धर्मपाल गांधी, अशोक कुमार स्वामी, ओमप्रकाश भड़िया, मंजू तँवर, दिनेश खाटीवाल, सुनील राजोरिया, रोहिताश्व कुमार, मनजीत सिंह तंवर, अशोक कुमावत, वैध जयप्रकाश स्वामी, कपिल गुर्जर, राकेश पूनियां, विष्णु कुमार वर्मा, होशियार सिंह, प्रताप सिंह तंवर, पूजा स्वामी, हेमलता, सरोज स्वामी, दिनेश बड़गुर्जर, आनंद शर्मा सरजीत कुमावत, सुमन, रामनिवास कुमावत आदि अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।