ताजा खबरसीकर

कोरोना वायरस महामारी के दौरान खाद्य सामग्री वितरण

11 सौ से अधिक परिवारों को उपलब्ध करा चुके है सामग्री

श्रीमाधोपुर,[महेन्द्र खडोलिया] जल बचाओ, पेड़ लगाओ, जीवन बचाओ समिति श्रीमाधोपुर के द्वारा कोरोना वायरस महामारी की स्थिति में लाॅक डाउन होने के कारण खाद्य सामग्री की आवश्यकता वाले परिवारों को उपलब्ध कराने के लिए समिति के पदाधिकारियों की मौजूदगी में खाद्य सामग्री वितरण की गई । समिति के ताराचंद मीणा, राजू बागवान, पीडी सैनी ने बताया कि 200- 200 ग्राम तेल सब्जी आटा दी गई। खाद्य सामग्री प्रति परिवार लगभग 8(आठ) किलो ग्राम सामान विभिन्न किस्म की सब्जियां सहित वितरण की जा रही हैं। इस कार्य में समिति के द्वारा नियुक्त सीताराम वर्मा ,शिव कुमार वर्मा, सत्यनारायण मीणा, ज्ञान प्रकाश वर्मा,सुनील कुमार भूराडिया, कैलाश सैनी सहित अनेक कार्यकर्ता अपनी सेवा दे रहे है। बहुत ही कम संख्या में समिति के सदस्य सरकार के नियमों की पालना करते हुए निम्नांकित जगह जरूरतमंदों को खाद्य सामग्री उपलब्ध कराई। सामाजिक कार्यकर्ता राजू बागवान ने बताया कि मीणा मोहल्ला, तीजा वाला जोहड़ा, बलाईयों का मोहल्ला, पुष्पनगर, ढाल्यावास रोड़, तपोवन कालोनी आदि जगहों पर लगभग 11 सौ से अधिक परिवारों को लाॅकडाउन के दौरान राशन सामग्री उपलब्ध कराई गई। ओम प्रकाश, योगी श्री राम कुमावत, शुभम सैनी, मोतीलाल कुमावत ,मामराज कुमावत प्रधानाचार्य आदि ने श्रम दान करके सहयोग किया।

Related Articles

Back to top button