झुंझुनू जिला पुलिस अधीक्षक जगदीश चंद्र शर्मा ने की आमजन से अपील
झुंझुनू, जिला पुलिस अधीक्षक जगदीश चंद्र शर्मा ने शुक्रवार को कोरोना वायरस को लेकर आम जन से अपील करते हुए कहा कि वर्तमान में भारत सहित सम्पूर्ण विश्व कोरोनावायरस की महामारी का सामना कर रहा है। सरकार व स्वास्थ्य विभाग द्वारा विभिन्न माध्यमों से कोरोना वायरस महामारी के संक्रमण से बचने के लिए सावधानी व जागरूक करने लिए प्रयासरत है। इस कार्य में स्वयंसेवी संगठनों, समाचार पत्रों व न्यूज चैनलों का भी सहयोग मिल रहा है। सरकार एवं स्वास्थ्य विभाग तथा जिला प्रशासन आम संदिग्धों की स्क्रीनिंग व संक्रमित लोगों के ईलाज कराने व आमलोगों का बीमारी से बचाव हेतु सावधानियाँ व जागरूक करने लिए प्रयासरत है। संज्ञान में आया है कि कतिपय लोगों द्वारा बिना किसी पुख्ता आधार के कोरोना महामारी के बारे में अपनी राय व किसी क्षेत्र विशेष में काफी लोगों के कोरोना संक्रमित पाये जाने व कहीं संक्रमित लोगों की मृत्यु की भ्रामक अफवाहें/पोस्टर सोशल मिडिया पर फैलाई जा रही है। आमजन में सोशल मीडिया पर तरह-तरह के व्यंगात्मक एवं मजाक भरे पोस्ट डालकर लागों को इस बीमारी की गम्भीरता एवं उससे बचने हेतु सावधानियां बरतने में भ्रमित किया जा रहा है, जो पूर्णतया गलत है। इससे भय पैदा हो रहा है। अतः इस सम्बन्ध में आम लोगों से अपील है कि इस तरह की भ्रामक अफवाह फैलाने वाले लोगों की जानकारी पुलिस कन्ट्रोल रूम के व्हाट्सएप नम्बर 9530415980 पर देवें, ताकि भ्रामक अफवाह फैलाने वालों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जा सके। अधिकृत सूत्रों से प्रसारित होने वाले समाचार या न्यूज चैनलों की पुख्ता जानकारी पर ही विश्वास करें। आमजन से अपील है कि कोरोना वायरस की महामारी की रोकथाम के लिए सरकार व जिला प्रशासन द्वारा किये जा रहे प्रयास में पूर्ण सहयोग करें। इलाज से बचाव ही बेहतर है। बचाव हेतु सभी सावधानियाँ बरतते हुऐ भीड भाड़ से पूर्णतया बच