जिला कलक्टर संदेश नायक के निर्देशन में
चूरू, कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए चल रहे प्रयासों में आयुर्वेद और होम्योपैथी चिकित्सा पद्धतियों का भी जिले में समुचित उपयोग किया जा रहा है। जिला कलक्टर संदेश नायक के निर्देशन में होम्योपैथी चिकित्सा विभाग की ओर से होम्योपेथिक दवाई आर्सेनिक एल्ब 30 का वितरण किया जा रहा है। विशेषकर कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए ड्यूटी पर तैनात कार्मिकों को यह दवाइयां उपलब्ध कराई जा रही हैं, ताकि उनमें बेहतर इम्यूनिटी सिस्टम विकसित हो तथा कोरोना वायरस का प्रभाव नहीं हो। होम्योपैथी चिकित्सा विभाग के जिला नोडल अधिकारी डाॅ नवीन कुमार बेनीवाल ने बताया कि जिले में कलक्टर संदेश नायक के निर्देशन में आरबीएसके टीम, सीएचसी, पीएचसी एवं सब सेंटर तक यह दवा उपलब्ध करवाई गई है। उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण में रोग प्रतिरोधक क्षमता बहुत महत्त्वपूर्ण कारक है। बेहतर रोग प्रतिरोधक क्षमता वाले व्यक्ति को कोरोना संक्रमण हो भी जाए, तो वह बहुत जल्दी ठीक हो जाता है। होम्योपैथी चिकित्सा विभाग द्वारा उपलब्ध कराई जा रही यह दवा रोग प्रतिरोधक क्षमता बढाने में अत्यंत कारगर है। उन्होंने बताया कि आज बुधवार को वार्ड आठ स्थित शहरी पीएचसी में डाॅ सुदेश एवं डाॅ आरिफ मलिक ने सर्वे टीम को दवा के मेडिसिन किट प्रदान किए। उन्होंने बताया कि वार्ड 5, 7, 8 एवं 19 में यह दवा डोर टू डोर बांटी जा रही है।