ताजा खबरसीकर

कोरोना योद्धाओं का किया सम्मान

सीकर व नागौर जिले की सीमा पर तैनात शिक्षकों का

सुरेरा,[अर्जुन राम मुडोतिया] सुरेरा में कोरोना योद्धाओं का आज सोमवार को सम्मान किया गया। सीकर व नागौर जिले की सीमा पर तैनात इस भीषण तपती धूप में जहां पारा 46 डिग्री को छुह रहा है ऐसे में शिक्षक कोरोना में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। गांव सुरेरा के समाज सेवी राकेश वर्मा ने व्याख्याता विश्वनाथ शर्मा एवं प्रधानाध्यापिका गोदावरी मीणा को साफा एवं तिरंगा दुपट्टा पहना कर स्वागत किया गया। विश्वनाथ शर्मा, गोदावरी मीणा, कमल नयन शर्मा, बनवारी लाल कुमावत, फिरोज लुहार, मोहन लाल वर्मा, बने सिंह शेखावत, शांति लाल बोकोलीया, रमेश कुमार मोहनपुरिया को कोरोना योद्धा प्रशस्ति पत्र दिया एवं तिरंगा दुपट्टा पहनाकर सम्मानित किया व मास्क, सेनेटाइजर भेंट किए। इस अवसर पर गांव के सेवाभावी आम आदमी के मददगार करतार सिंह शेखावत ने इन कोरोना योद्धाओं को सैल्यूट करते हुए कहा कि आपकी सेवाओं के लिए हम कृतज्ञ है। इस अवसर पर सीमा पर सेवारत पुलिसकर्मी बिहारी लाल, लाला राम, हीरा लाल एवं नर्सिंग अधिकारी सुरेश कुमार शर्मा का भी तिरंगा दुपट्टा पहना कर स्वागत किया गया। इस दौरान अर्जुन राम मुंडोतिया, राकेश कुमार वर्मा, करतार सिंह शेखावत आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button