प्रशस्ति पत्र व प्रतिक चिन्ह देकर किया सम्मानित
चूरू, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ओर से आज शुक्रवार को कोरोना यौद्धाओ का सम्मान किया गया। जिला मुख्यालय पर स्थित राजकीय नर्सिंग प्रशिक्षण केन्द्र में बनाये गये क्वारेंटाईन सेंटर में कार्यरत चिकित्साकर्मियों को सीएमएचओ डॉ. भंवरलाल सर्वा ने प्रशस्ति पत्र व प्रतिक चिन्ह देकर सम्मानित किया।सीएमएचओ डॉ. सर्वा ने बताया कि चिकित्साकर्मियों ने मेहनत व सेवाभाव से क्वारेंटाईन सेंटर पर कार्य किया है। सभी कोरोना योद्धाओं की तरह हर मोर्चे पर डटे रहे। उन्होंने बताया कि अब तक क्वारेंटाईन सेंटर पर कार्य करने वालों के पहले से तय समय पूरा होने के बाद नये चिकित्साकर्मियों को लगाया गया हैं। इस दौरान क्वारेंटाईन सेंटर पर आने वाले नये चिकित्साकर्मियों का भी सम्मान किया गया। इस अवसर पर डॉ. सुनील जांदू ने कहा कि चिकित्सा सेवा से जुड़े हर कार्मिक के लिये यह नया अनुभव रहा हैं। इस तरह की महामारी में अपने कार्य के प्रति गंभीरता दिखाकर चिकित्साकर्मियों ने उदाहरण पेश किया है। बीसीएमओ डॉ. अहसान गौरी व प्रभारी बजरंग हर्षवाल ने भी संबोधित किया। इस दौरान डॉ. इमरान गौरी, डीपीएम संग्राम सिंह, बीपीएम ओमप्रकाश, कपिल जांदू, शाहिद अली सहित कई लोग मौजूद थे।