ताजा खबरदेश विशेष

कोरोना योद्धाओं को किया गया सम्मानित

कृष्णा फाउंडेशन के द्वारा मुनिरका में

दिल्ली, मुनिरिका में कृष्णा फाउंडेशन के द्वारा कोरोना वॉरियर्स सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। संस्था के संरक्षक के तौर पर पूर्व भाजपा विधायक अनिल कुमार शर्मा शामिल रहे। कृष्णा फाउंडेशन के द्वारा लॉकडाउन में कोरोना वॉरयर्स के रुप में अपनी सेवा दे रहे पुलिसकर्मी, सफाईकर्मी, आरडब्लयू प्रधान, बाबा गंगनाथ यूथ क्लब के सदस्य समेत उन तमाम गणमान्य लोगों को सम्मानित किया जिन्होंने कोरोना वायरस के समय में अपनी जान की परवाह किए बिना जनहित के लिए अपनी सेवा दी। सम्मान के तौर पर सभी कोरोना वॉरियर्स को कृष्णा फाउंडेशन की तरफ से सम्मान पत्र के साथ मास्क और काढ़ा भी दिया। बता दें कि इस समारोह में सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा पालान किया गया। समारोह के उपरांत चीन के सामानों को बॉयकोट करने की अपील भी कि गई। और वहां मौंजूद लोगों ने चीन के खिलाफ अपना रोष प्रकट किया। कृष्णा फाउंडेशन के संस्थापक महेंद्र बंसल ने बताया कि कृष्णा फाउंडेशन लगातार लॉकडाउन से जरुरतमंद लोगों की मदद करते आ रहे है। और आगे भी करेंगे। महेंद्र बंसल के मुताबिक कृष्णा फाउंडेशन तकरीबन एक साल से समाजिक कार्य में काम करती आ रही है। लॉकडाउन के दरमियान काफी जरुरतंदो को राशन और भोजन देकर उनकी मदद की गई साथ ही लॉकडाउन में भूखे प्यासे पशु पक्षियों को भी इनके द्वारा भोजन मुहैया कराया गया। कृष्णा फाउंडेशन के संरक्षक और भाजपा के पूर्व विधायक अनिल शर्मा ने बताया की लॉकडाउन के समय से ही कृष्णा फाउंडेशन के साथ उन्होंने लगभग 70 दिनों तक 2000 व्यक्तियों को रोज़ खाने के लिए आर के पुरम के सेक्टर 8 में मोदी रसोई के माध्यम से प्रबंध किया। कई जगह सुखा राशन भी वितरण करवाया। आरडब्लू प्रधान राज कपूर ने बताया हमने जागरुकत अभियान के तहत लोगों के घरों मे और दुकानों मे जाकर लोगों को मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए जागरुक कराया। इस मौके कार्यक्रम में संरक्षक अनिल शर्मा, संस्थापक महेंद्र बंसल, आर डब्ल्यू प्रधान रामकपूर , आरडब्ल्यू से कुलबीर टोकस, राजकुमार पदाधिकारी, बाबा गंगनाथ यूथ क्लब से नीरज शर्मा, संदीप टोकस, आरडब्ल्यू उपाध्यक्ष रोबिन टोकस, तुषार गोला, बाबा गंग नाथ यूथ क्लब के तेजपाल दहिया और पवन टोकस, नरेंदर टोकस, मुनिरका मार्केट से नरेश अग्रवाल, राजेश अग्रवाल, दिल्ली पुलिस से सुमित, गजराज, विक्रम समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button