सीकर, जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलेक्टर कमर उल जमान चौधरी ने आदेश जारी कर लोकसभा आम चुनाव-2024 की मतगणना 4 जून 2024 को मतगणना स्थल श्री कल्याण राजकीय कन्या महाविद्यालय, सिल्वर जुबली रोड सीकर में निर्धारित मतगणना हॉल में होनी नियत है। डाक मतपत्रों की गणना यथासमय पर संपादित करने के लिए अतिरिक्त मतगणना हॉल कमरा न 39, मुख्य भवन कल्याण राजकीय कन्या महाविद्यालय सीकर में लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र सीकर (05) की डाक मतपत्र की गणना के लिए सहायक रिटर्निंग अधिकारी (मतगणना) को टेबलवार नियुक्त किया है।
आदेशानुसार कमरा नम्बर 39 में टेबल नम्बर 1 में तहसीलदार सीकर, टेबल नम्बर 2 तहसीलदार दांतारामगढ़, टेबल नम्बर 3 तहसीलदार खण्डेला, टेबल 4 तहसीलदार पाटन, टेबल 5 सहायक अभियंता जन स्वास्थ्य आभियांत्रिकी विभाग गोविन्दगढ़, टेबल 6 प्रधानाचार्य, महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय पलसाना, टेबल 7 प्रधानाचार्य, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय तपीपल्या, टेबल 8 उपनिदेशक पशुपालन विभाग श्रीमाधोपुर, टेबल 9 सहायक निदेशक कृषि विभाग (विस्तार) श्रीमाधोपुर, टेबल 10 अति. विकास अधिकारी, पंचायत समिति श्रीमाधोपुर, टेबल 11 अधिशासी अभियंता, एवीवीएनएल श्रीमाधोपुर को नियुक्त किया गया है।
टेबलवार नियुकत सहायक रिटर्निंग अधिकारी (मतगणना) को निर्देशित किया जाता है कि निर्वाचन विभाग जयपुर द्वारा निर्धारित तिथि को यथासमय मतगणना स्थल पर उपस्थित होकर आपको आवंटित टेबल पर भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित गाइडलाईन के अनुसार मतगणना सम्पन्न करवायी जानी सुनिश्चित करें। मतगणना हॉल की आरओ, एआरओ टेबल के लिए नियुक्त एआरओ द्वारा भी निर्वाचन विभाग जयपुर की गाइडलाईन के अनुसार संबधित टेबल पर मतगणना सम्पन्न कराने के साथ-साथ संबधित मतगणना हॉल के प्रभारी अधिकारी के रूप में भी कार्य किया जाना सुनिश्चित करेंगे।