चुरूताजा खबर

सेना के जवानों से ही देश का वातावरण महफूज – सत्यानी

जिला कलक्टर पुष्पा सत्यानी ने 8 वें सशस्त्र सेना भूतपूर्व सैनिक दिवस के अवसर पर शहीदों को दी श्रद्धांजलि,

शहीद वीरांगनाओं का किया सम्मान,

जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कैप्टन (नेवी) कंवर दलीप सिंह सहित भूतपूर्व सैनिक व वीरांगनाएं रही मौजूद

चूरू, [सुभाष प्रजापत ] जिला कलक्टर पुष्पा सत्यानी व जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कैप्टन (नेवी) कंवर दलीप सिंह सहित भूतपूर्व सैनिकों व शहीद वीरांगनाओं ने रविवार को 8 वें भारतीय सशस्त्र सेना भूतपूर्व सैनिक (वेटरन्स) दिवस के अवसर पर जिला मुख्यालय स्थित शहीद स्मारक पर पुष्प चक्र, पुष्प मालाएं व पुष्प अर्पित कर वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की।इस अवसर पर जिला कलक्टर सत्यानी ने कहा कि देश के वीर जवानों ने नागरिकों को महफूज वातावरण दिया है। वीरों की शहादत से ही आज हम खुली हवा में सांस ले पा रहे हैं। देश की मातृशक्ति ने अपने सुहाग, बेटों, भाइयों को देश की जनता की हिफाजत के लिए बलिदान किया है और वीरों ने सर्वोच्च बलिदान से हमारे राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे के शौर्य को बढाया है।इस अवसर पर जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कैप्टन (नेवी) कंवर दलीप सिंह ने बताया कि प्रतिवर्ष 14 जनवरी को भारतीय सशस्त्र सेना भूतपूर्व सैनिक (वेटरन्स) दिवस मनाया जाता है। उन्होंने बताया कि 1953 में 14 जनवरी को भारतीय सशस्त्र सेना के पहले भारतीय कमाण्डर-इन-चीफ, फील्ड मार्शल के एम करिअप्पा सेवानिवृत्त हुए थे, जिन्होंने 1947-48 के भारत-पाक युद्ध में भारतीय सेना का नेतृत्व करते हुए जीत दिलाई। फील्ड मार्शल के एम करिअप्पा के अभूतपूर्व योगदान एवं सेवाओं के प्रति सम्मान देने के लिये भारतीय सशस्त्र सेना भूतपूर्व सैनिक दिवस मनाया जाता है।इस दौरान मेजर रामकुमार कस्वां, कर्नल विक्रम सिंह, सहायक निदेशक ( जनसम्पर्क ) कुमार अजय, कैप्टन जयपाल, सुबेदार मदन सिंह, सूबेदार हनुमान सिंह, सूबेदार सुभाष, सूबेदार मोहन लाल लंबोर छिंपीयान, हवलदार भूपेन्द्र सिंह, विकास, बैंक ऑफ बड़ौदा के नरेन्द्र तंवर, मोहम्मद याकूब, सतपाल सिंह, जगदेव गोयल, दिलीप सिंह, महेश गौड़, गोविंद सिंह सहित भूतपूर्व सैनिक व वीरांगनाएं उपस्थित रहीं। इस अवसर पर सेवानिवृत्त कैप्टन कल्याण सिंह ने तारानगर में सैनिकों के लिए आरक्षित भूमि पर अवैध अतिक्रमण हटवाने तथा लाॅटरी से सैनिकों को भूमि आवंटन के संबंध में अनुरोध किया।जिला कलक्टर पुष्पा सत्यानी व जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कैप्टन (नेवी) कंवर दलीप सिंह ने जिले की शहीद वीरांगना ओमबाई, कौशल्या, किरण देवी, रोशन देवी, भतेरी देवी, सुप्यार देवी, संतोष देवी, भतेरी देवी, सुशील कंवर, किरण कंवर सहित वीरांगनाओं को शाॅल ओढ़ाकर सम्मानित किया। बैंक ऑफ बड़ौदा के सहयोग से यह सम्मान समारोह आयोजित किया गया।

Related Articles

Back to top button