झुंझुनूताजा खबर

कोविड 19 के नियंत्रण एंव ईलाज के लिए 90 लाख रूपये स्वीकृत

भारत सरकार एवं राजस्थान सरकार खान (ग्रुप-2) द्वारा जारी निर्देशों की पालना में

झुंझुनू, खान मन्त्रालय, भारत सरकार एवं राजस्थान सरकार खान (ग्रुप-2) द्वारा जारी निर्देशों की पालना में डिस्ट्रीक मिनरल फाउण्डेशन ट्रस्ट (डी.एम.एफ.टी) की प्रबंध समिति की आकस्मिक बैठक जिला कलक्टर उमर दीन खान की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में कोविड-19 पर नियंत्रण/ईलाज हेतु जिले में आवश्यक चिकित्सा उपकरणों को डी.एम.एफ.टी. झुंझुनू के फंड से क्रय किए जाने का निर्णय लिया गया। जिसके लिए कार्यकारी एजेन्सी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी झुंझुनू को बनाया गया है। जिला कलक्टर ने बताया कि इस कार्य के लिए 90 लाख रूपये की राशि स्वीकृत की गई है। इस राशि से एनेस्थिसीया वर्क स्टेशन – 1 यूनिट, बाई पैप मशीन – 30 यूनिट,पल्स ऑक्सीमीटर – 200 यूनिट, इन्फ्रारेड थर्मल स्केनर – 200 यूनिट, बैटरी ऑपरेटेड स्प्रे मशीन – 40 यूनिट, बी.पी. इंस्टूमेन्ट – 200 यूनिट, यू.वी. टयूब लाईट फोर इलेक्टीक स्ट्रलाइजेसन- 500 यूनिट,इलेक्ट्रीक मोपिंग मशीन – 30 यूनिट, स्प्रे एमसी – 40 यूनिट, फुमिगेटेड हैंड ऑपरेटेड -2 यूनिट,यू.वी.स्टरलाईजर टयूब लाईट -10 यूनिट, स्टे्रचर ट्रोल – 170 यूनिट, फस्र्ट एड किट – 100 यूनिट,ओ.टू.डी. टाईप सिलेण्डर – 10 यूनिट, बाई पेप मास्क – 500 यूनिट,वेन्टीलेटर टुबिंग विद एचएमई फिल्टर – 6 यूनिट,फलेक्सिबल विडियोनेजोफेरिन्गो 3.5 एमएम लेरिन्गोस्कोप-1 यूनिट की खरीद की जाएगी।

Related Articles

Back to top button