कुबेर ग्रुप ने इम्युनिटी बूस्टर पाउडर के दस हजार पाउच जिला प्रशासन को दिए
चूरू, कुबेर ग्रुप की ओर से शनिवार को इम्युनिटी बूस्टर पाउडर के दस हजार पाउच जिला प्रशासन को प्रदान किए गए। ग्रुप के प्रतिनिधि मुमताज टीटी, जितेंद्र राजवी ने जिला कलक्टर डॉ प्रदीप के गावंडे को यह पाउच प्रदान किए। इस मौके पर जिला कलक्टर डॉ गावंडे ने कहा कि कोविड-19 महामारी के इस समय में प्रत्येक व्यक्ति को अपनी रोग प्रतिरोधक क्षमता बढाने की दिशा में काम करना चाहिए। उन्होंने कहा कि स्वयं को इस बीमारी से बचाना भी संक्रमण रोकने की दिशा में बड़ा काम है। प्रत्येक व्यक्ति को इस लड़ाई में अपनी भूमिका निभानी होगी। उन्होंने यूनानी चिकित्साधिकारी डॉ कादिर हुसैन से कहा कि वे इस पाउडर का समुचित ढंग से वितरण सुनिश्चित कराएं। कुबेर ग्रुप के डॉ मुमताज टीटी ने ग्रुप की ओर से कोरोना वायरस महामारी के दौरान ग्रुप की ओर से किए जा रहे विभिन्न कार्यों की जानकारी दी। डॉ कादिर हुसैन काजी ने बताया कि पाउडर का वितरण जिला कलक्टर के निर्देशन में क्वारंटाइन सेंटर, कोरोना योद्धा, श्वसन तंत्र से जुड़े रोगियों आदि को किया जाएगा। इस दौरान सहायक निदेशक (जनसंपर्क) कुमार अजय, तहसीलदार ओमप्रकाश जैन, जितेंद्र राजवी आदि मौजूद थे।