झुंझुनूताजा खबर

गाय सनातन धर्म की सांस्कृतिक पहचान  – राजेंद्र भाम्बू

श्री कल्याण गौशाला भड़ौन्दा कला का प्रथम वार्षिक उत्सव सम्प्पन्न

झुंझुनू, श्री कल्याण गौशाला भड़ौन्दा कला के 1 वर्ष पूर्ण होने पर वार्षिक उत्सव का आयोजन किया गया । समारोह के मुख्य अतिथि भाजपा नेता राजेंद्र भाम्बू थे ।  अध्यक्षता सरपंच सुरेंद्र सिंह झाझड़िया द्वारा की गई । बतौर विशिष्ट अतिथि मंच पर पूर्व सरपंच अर्जुन महला , सुनिल महाराज राणासर , सुनीता दीदी , गौशाला अध्यक्ष नाहरसिंह , बाबूलाल पारीक , पंचायत समिति सदस्य राज श्री , विशंभर शर्मा , नोरंग मीणा , जसवंत कड़वासरा उपस्थित थे ।
इस अवसर पर प्रथम दानदाता तुलसी देवी का मुख्य अतिथि राजेन्द्र भाम्बू द्वारा स्वागत किया गया । गौशाला सचिव बाबूलाल पारीक ने वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया ।

समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि राजेंद्र भाम्बू ने कहा कि गाय हमारे सनातन धर्म की सांस्कृतिक पहचान है , इसका संरक्षण और संवर्धन करना हम सबका दायित्व है , इसकी सेवा से हम विकास के परम वैभव को प्राप्त हो सकते हैं । कार्यक्रम के दौरान राजेन्द्र भाम्बू ने 5 पेड़ लगाकर पर्यावरण संरक्षण की प्रेरणा दी तथा गाय को हरा चारा व गुड़ खिलाकर पूजा अर्चना की । इस अवसर पर राजेंद्र भाम्बू ने भड़ौन्दा कला गौशाला को ₹551000 का आर्थिक सहयोग दिया । उल्लेखनीय है कि भामाशाह राजेन्द्र भाम्बू ने अब तक विधानसभा क्षेत्र की विभिन्न गौशालाओं में 7450000 रुपये का आर्थिक सहयोग कर बड़े स्तर पर गौहित में काम किया है ।

इस अवसर पर सुबे बहादुर सिंह झाझड़िया , ख्यालीराम झाझड़िया , गोपाल शर्मा , रामकिशन शर्मा वृंदावन , सुमेर झाझड़िया , रोहिताश झाझड़िया , रमेशचन्द्र , महावीर झाझड़िया , महावीर शर्मा इन्डाली , महावीर जांगिड़ , बनवारीलाल पूनिया , मुकेश पातुसरी , जगन सिंह महला सहित बड़ी संख्या में भड़ौन्दा कला , भड़ौन्दा खुर्द , इन्डाली , हेजमपुरा सहित गौसेवक उपस्थित थे ।

Related Articles

Back to top button