झुंझुनूताजा खबर

गाै सेवा नारायण सेवा से बढकर – महंत कृष्णानंद

जाखल गौशाला के मुख्य द्वार की आधारशिला रखी

नवलगढ, [ओमप्रकाश सोनी ] जाखल गांव में बाईपास सड़क ( गाैशाला चाैक ) पर नव निर्मित विशाल काय बाबा सुंदर दास गोपाल गौशाला का बुधवार को गाै माता एवं बाबा सुंदर दास के जयकाराें के साथ वृंदावन महंत कृष्णानंद महाराज के सानिध्य में मुख्य द्वार की आधारशिला रखी गई। भामाशाह सेठ श्याम सुंदर साैंथलिया द्वारा बनवाये जा रहें मुख्य द्वार के शिलान्यास समारोह में हजाराे लाेगाे ने शिरकत की | समाराेह मे 51 हजार रुपए मदन सिंह, 21 हजार सेवानिवृत्त अध्यापक बजरंग सिंह शेखावत , ग्यारह हज़ार रुपये वरिष्ठ लिपिक गंगाधर महला व बाबूलाल अग्रवाल द्वारा एक लाख रुपये गौ माता के नाम एफडी तथा प्रतिवर्ष मकर सक्रांति के अवसर पर गौशाला में गाै सवामणी की घोषणा की है। साथ ही सरपंच मनोज मूण्ड ने भामाशाह सेठ श्याम सुंदर साैंथलिया काे जाखल बाईपास सड़क पर लाईटे लगवाने काे कहा जिस पर सेठ श्याम सुंदर साैंथलिया ने गौशाला समिति के पदाधिकारियों एवं उपस्थित ग्रामीणों की मौजूदगी में जाखल बाईपास सड़क पर लाईटे लगाने का आश्वासन दिया, जिसका ग्रामीणों ने खुशी जाहिर करते हुए तालियों की गड़गड़ाहट के साथ भामाशाह सेठ श्याम सुंदर साैंथलिया एवं उनके परिवार का सम्मान किया | इस अवसर पर सरपंच मनोज मूण्ड, पूर्व सरपंच पृथ्वीराज सिंह, शिक्षाविद दलीप सिंह शेखावत, महेंन्द सिंह शेखावत, मूलचंद पारीक, भाेडकी गौशाला के अध्यक्ष शिवराम गाेदारा, सचिव कैलाश डूडी, रामसिंह शेखावत , ताेलूलिंह शेखावत, महेंन्द सिंह खाखिल, जगमाल सिंह, राजेश मूण्ड, राजू भांजा, डॉ. सुनिल मूण्ड, आकाश साेनी, मनाेज साेनी, सुरेन्द पारीक, शंकर लाल सोनी, पुरुषाेतम साेनी, सूबेदार भाेलाराम , बाबा सुंदर दास गोपाल गौशाला के अध्यक्ष प्रताप सिंह, सचिव रतन सिंह शेखावत, उपाध्यक्ष दलीप सिंह, डॉ. श्रवण सिंह, राजकुमार साेनी, जगदीश सिंह शेखावत, कोषाध्यक्ष डॉ. गीगाराम, ओम प्रकाश खेदड, देवीलाल सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद थे.

जाखल बाईपास सड़क राेशनी से जगमगायेगी
जाखल गॉव मे बाईपास सडक पर बन रही विशाल काय बाबा सुंदर दास गोपाल गौशाला के मुख्य द्वार की आधारशिला रखने के अवसर पर जाखल निवासी भामाशाह सेठ श्याम सुंदर साैंथलिया ने जल्द ही जाखल बाईपास सड़क पर लाईटे लगाने का आश्वासन दिया, लाईटे लगने से पुरी सडक राेशनी से जगमगाययेगी, जिससे रात्रि के समय वाहन चालकाे व पैदल यात्रा करने वालाे के लिए बाईपास सड़क मार्ग सुलभ हाेगा तथा अंधेरे से छुटकारा मिलेगा|
बाईपास सड़क पर लाईटे लगवाने के आश्वासन पर ग्रामीणाेंं ने खुशी जाहिर करते हुए युवा सरपंच मनोज मूण्ड व भामाशाह सेठ श्याम सुंदर साैंथलिया का आभार जताया। वही आपकी जानकारी के लिए बता दे कि गौशाला का कार्य भी प्रगति पर चल रहा है। गाै भक्त राेजाना दिन भर श्रमदान करते हुए तारबंदी जाल इत्यादि साफ सफाई का कार्य करते हुए श्रमदान कर रहे हैं।

Related Articles

Back to top button