मंहगाई के खिलाफ एम एस पी को कानूनी गारंटी देने की मांग को लेकर
बुहाना, भारत की कम्युनिस्ट पार्टी ( मार्क्सवादी-लेनिनवादी ) व संयुक्त किसान मोर्चा के राष्ट्रव्यापी विरोध सप्ताह के तहत आज भाकपा माले व अखिल भारतीय किसान महासभा की तरफ से डीजल, पेट्रोल, रसोई गैस,डी ए पी व यूरिया की बढी कीमतों, एम एस पी को कानूनी गारंटी देने, चारों श्रम संहिता कानून वापिस लेने,गंगा जमुना तहजीब वाले सांप्रदायिक सौहार्द के माहौल को बिगाङने वाले तत्वों व संगठनों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने,जे एन यू झुंझुंनू व चुरू जिलों में यमुना नहर का पानी लाने की मांग को लेकर तहसील कार्यालय पर धरना दिया तथा राष्ट्रपति के नाम उपखंड अधिकारी को ज्ञापन दिया । धरने की शुरुआत में जलियांवाला बाग हत्याकांड के शहीदों को दो मिनट का मौन धारण कर श्रदांजलि दी । धरने को भारत की कम्युनिस्ट पार्टी ( मार्क्सवादी-लेनिनवादी ) के जिला सचिव एवं अखिल भारतीय किसान महासभा के राष्ट्रीय सचिव कामरेड रामचंद्र कुलहरि, किसान महासभा के जिलाध्यक्ष कामरेड ओमप्रकाश झारोङा, प्रखंड अध्यक्ष कामरेड रामकुमार यादव, कामरेड हरी सिंह वेदी,कामरेड मुख्त्यार सिंह पालोता,एडवोकेट रामचंद्र यादव, सुबेदार रामप्रताप यादव, कामरेड हरीओम पिलानी, कामरेड रामलाल कुमावत, कामरेड रामेश्वर मैनाना,दुर्गाप्रसाद यादव, कामरेड जसवीर सिंह, अंतर,सिंह ठोलिया,कामरेड वासुदेव शर्मा,कामरेड दाताराम, श्योराम मेघवाल, कप्तान सुमेर सिंह यादव, सुबेसिंह आदि ने संबोधित किया ।