चूरू, [सुभाष प्रजापत ] जिला पुलिस अधीक्षक जय यादव ने बताया कि 24.09.2024 को पुलिस कन्ट्रोल रूम चूरू पर पुलिस थाना हमीरवास के गांव भाकरा से नरेन्द्र जाट ने बताया कि रात्रि में उसके घर में घुसकर किसी अज्ञात व्यक्ति ने चोरी कर ली है। उक्त सुचना पर महेन्द्रसिंह सउनि मय जाप्ता के गांव भाकरा में नरेन्द्र के मकान पर पहुंच कर घटनास्थल का निरीक्षण किया गया। तत्पश्चात दिनांक 24.09.2024 को ही थाना पर उपस्थित होकर नरेन्द्र जाट निवासी भाकरा ने एक रिपोर्ट पेश की कि दिनांक 23.09.2024 की रात्री के किसी समय कोई अज्ञात व्यक्ति हमारे घर में घुसकर लोहे के बक्सें में रखे 10 लाख एक हजार नौ सौ रूपये नकद व दूसरे बक्से में रखे करीब 18 तोला सोने के गहने बक्से की चाबी से ताला खोलकर चोरी कर ले गये वगैरा वगैरा रिपोर्ट पेश करने पर मदनलाल विश्नोई थानाधिकारी हमीरवास टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर घटनास्थल का बरीकी से निरीक्षण किया गया व परिस्थितिजन्य साक्ष्यों का विश्लेष्ण किया गया। जिस पर मामला संदिग्ध प्रतीत होने पर रिपोर्ट देहिन्दा नरेन्द्र व उसके बडे भाई रामबीर को थाना पर तलब कर गहनता से अलग अलग पुछताछ की गई तो उन्होने बताया कि हमारे पीकअप गाडी, ट्रेक्टर का लोन व अन्य लोगों का करीब 50 लाख रूपये का कर्जा हैं जिस कारण हमने हमारी फॉरच्युनर गाडी करीब 23-24 लांख रूपये कि बेची थी उक्त रूपयो में से करीब 10 लाख रूपये हमने लोगों की उधारी चुकानी में खर्च कर दिये व शेष रूपये करीब 8-10 लाख नरेन्द्र ने ऑन लाईन एप पर सट्टा गेम खेलने में खर्च कर दिये। जिस कारण लोगो की बाकी उधारी के डर से हमने हमारे मकान से 10 लाख रूपये व सोने चांदी के गहने की चोरी की झूठी कहानी रिपोर्ट पेश की है। जिस पर आरोपी नरेन्द्र व रामबीर जाट, निवासी भांकरा थाना हमीरवास तहसील राजगढ जिला चूरू को इस प्रकार अपने घर में घुसकर चोरी करने की झूठी कहानी बनाने व रिपोर्ट पेश करने पर नियमानुसार गिरफ्तार किया गया।