झुंझुनूताजा खबरशिक्षा

उच्च माध्यमिक विद्यालयों में 12,421 उप-प्रधानाचार्य पदों का सृजन

मुख्यमंत्री ने दी मंजूरी

जिले में 350 व्याख्याता होंगे उप-प्रधानाचार्य में पदोन्नत

झुंझुनूं, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालयों में उप-प्रधानाचार्य (एल-14) के 12 हजार 421 नवीन पदों के सृजन के प्रस्ताव को मंजूरी दी है। प्रस्ताव के अनुसार, उप-प्रधानाचार्य के नवीन पद पंचायत स्तर एवं शहरी क्लस्टर में स्थित 10,217 विद्यालयों एवं 275 से अधिक नामांकन वाले 2,204 विद्यालयों में सृजित किए जाएंगे। मुख्यमंत्री के इस निर्णय से राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालयों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए प्रबंधन तंत्र के सुदृढ़ होने के साथ शैक्षिक कार्यों का सुचारू संचालन तथा पर्यवेक्षण बेहतर हो सकेगा। साथ ही, विभाग में पदोन्नति के अवसर बढ़ेंगे और भविष्य में पदोन्नति चैनल में अधिक स्पष्टता आएगी।

उल्लेखनीय है कि उप-प्रधानाचार्य पद को संवर्गित करने के लिए राजस्थान शैक्षिक (राज्य एवं अधीनस्थ) सेवा नियम 2021 में संशोधन हेतु मंत्रिमण्डल द्वारा स्वीकृति अप्रेल 2022 में दी जा चुकी है तथा कार्मिक विभाग द्वारा भी इसकी अधिसूचना जारी की जा चुकी है। वहीं जिले में भी इस फैसले से तकरीबन 350 व्याख्याता उप-प्रधानाचार्य बन सकेंगे। मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी पितराम सिंह काला ने राज्य सरकार के इस निर्णय पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि इससे विद्यालय प्रबंधन और पर्यवेक्षण को गति मिलेगी।

“राज्य सरकार का यह फैसला जनहित और शिक्षकों के हित में है। इससे जिले में तकरीबन 350 व्याख्याताओं को वाईस-प्रिंसिपल बनने का मौका मिलेगा, जिससे शैक्षिक कार्यों के संचालन व पर्यवेक्षण बेहतर हो सकेगा।”

  • पितराम सिंह काला, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी, झुंझुनूं

Related Articles

Back to top button