चूरू जिला अभिभाषक संघ द्वारा
चूरू, चूरू जिला अभिभाषक संघ की ओर से रामसरा खेल मैदान में वरिष्ठ अधिवक्ता स्वर्गीय उम्मैद राज सैनी की स्मृति में क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया | कार्यक्रम की मुख्य अतिथि अतिरिक्त जिला एवं सेशन न्यायाधीश चूरू अनिता टेलर थी, कार्यक्रम के अति विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ अधिवक्ता बीरबल सिंह लाम्बा, वरिष्ठ अधिवक्ता पवन कुमार शर्मा, पूर्व अध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह शेखावत थे | कार्यक्रम की अध्यक्षता चूरू जिला अभिभाषक संघ के अध्यक्ष एडवोकेट नरेंद्र कुमार सैनी ने की |
प्रतियोगिता का फाईनल मैच आनन्द प्रजापत इलेवन बनाम असीम अलेवन के मध्य खेला गया जिसमें आनन्द प्रजापत इलेवन 20 रनों से विजेता रही फाईनल मैच में मैन ऑफ़ द मैच शेखु गालिब रहे व मैन ऑफ़ द सीरीज बैटिंग तैयब निर्वाण तथा मैन ऑफ़ द सीरीज बोलिंग शेखू ग़ालिब रहे | इस अवसर पर अधिवक्ता गजेन्द्र खञी, सुमेर सिंह राठौड़, संजीव वर्मा, विशिष्ट लोक अभियोजक वरूण सैनी, न्यायिक कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष राजकुमार स्वामी, न्यायिक कर्मचारी संघ के प्रांतीय प्रतिनिधि रामसिंह राठौड़ चलकोई, सहायक लोक अभियोजक अनीश खान, बाबुलाल सैनी, चूरू जिला अभिभाषक संघ के सचिव एडवोकेट सद्दाम हुसैन, मनोज गौड़, विकास तंवर, विकास खडोलिया, पकंज शर्मा, आनन्द प्रजापत, मनोज गहलोत, रत्न बरोला, असीम खान, याकूब खान, दिपक स्वामी, उत्तम शर्मा, सिद्धार्थ सौनी, विकास कुमार, कृष्णकांत, शमशेर खान, हुसैन खान, मयंक शर्मा, विजय सिंह, प्रकाश सिंह, अफरोज खान, आबिद खान, शेखु गालिब, तैयूब निर्वाण, पवन रामावत, संजय मीणा, राकेश कुमार, पंकज, मनोज भाटी, बिलाल खान, समीर खान सहित बड़ी संख्या में अधिवक्तागण उपस्थित थे | मैच की कमेंट्री अधिवक्ता सुमेर सिंह राठौड़ व अधिवक्ता पंकज शर्मा अधिवक्ता दीपक स्वामी अधिवक्ता सद्दाम हुसैन ने की,
कार्यक्रम का संचालन गजेन्द्र खञी ने किया तथा विशिष्ट लोक अभियोजक वरूण कुमार सैनी ने सभी का आभार व्यक्त किया |