पुलिस थाना सुलताना, साईबर एक्सपर्ट टीम व एन्टी गैंगस्टर टास्क फोर्स की संयुक्त कार्यवाही
झुंझुनू, दिनांक 01.07.2024 को सौरभ जाट निवासी महरमपुर थाना सुलताना हाल जैर ईलाज भर्ती ट्रोमा वार्ड बीडीके अस्पताल झुन्झुनॅू ने पर्चा बयान किया कि दिनांक 30.06.2024 को समय करीब 2 बजे के लगभग मै व पंकज मेरी मोटरसाईकिल नं आरजे-18 -एचएस-1125 से क्यामसर शराब ठेके पर पहुंचे तो रजनीश डारा ने मेरे को पीछे से आवाज लगाकर रुकवाया। मैने मोटरसाईकिल रोकी तो इतने में ही वहाँ पर ठेके में से अनूप पुत्र सुरेश निवासी महरमपुर अंकुर पुत्र महेन्द्र जाति.जाट निवासी महरमपुर तथा रजनिश डारा विक्रम सिंह जाति जाट निवासी किशोरपुरा तीनों के हाथो में लाही सरिया लेकर आये मेरे साथ सरियो से तीनों ने मारपीट करना शुरु कर मेरे पैर व हाथो पर काफी सरिये मारे मारपीट मे मेरे दोनो पैरो पर व नाक पर तथा सीर मे व छाती मे काफी चोटे लगी। मारपीट करते समय मेरा विडियो भी बनाया गया मेरे गले मे सोने की चैन थी जो उन्होने जबरदस्ती तोड ली मेरी जेब में 46,000 हजार रूपये थे वो भी निकाल लिये। मेरे साथ पकज था उसके भी चोटे लगी उसके बाद मेरे को जान से मारने की धमकी देकर भाग गये इत्यादि पर्चा बयान पर अभियोग दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया
प्रकरण में नामजद मुलजिम बाद घटना के गिरफ्तारी के भय से अपने रहवाशी मकानों से रूहपोश चल रहा था। मुलजिम की तलाश हेतू उसके निवास स्थान एवं संभावित स्थानों पर दबिश दी जा रही थी लेकिन मुलजिम अलग अलग स्थान बदलकर रह रहा था। मुलजिम की गिरफ्तारी हेतू 5000 रूपये की ईनाम घोषणा की गई। थाना पर गठिम टीम व एन्टी गैंगस्टर टास्क फोर्स एवं साईबर एक्सपर्ट टीम की सहायता से घटना कारित करने के मुख्य ईनामी बदमाश रजनीश डारा को गिरफ्तार किया गया।