ताजा खबरसीकर

सीआरएम की टीम कल सीकर आएगी

जिले के चिकित्सा संस्थानों का करेगी निरीक्षण

वीडियो कान्फ्रेस में सीएमएचओ डॉ निर्मल सिंह ने दिए सभी व्यवस्थाओं को दुरूस्त करने के निर्देश

सीकर, केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की सेंट्रल रिव्यू कमेटी (सीआरएम) की टीम बुधवार को सीकर आएगी। टीम 22 नवम्बर तक सीकर जिले के चिकित्सा संस्थानों का निरीक्षण करेगी। साथ ही समुदाय स्तर पर आशा सहयोगिनी तथा लाभार्थियों से भी मुलाकात करेगी। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ निर्मल सिंह ने बताया कि सीआरएम की टीम मेडिकल कॉलेज, जिला/ उप जिला अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र तथा उप स्वास्थ्य केन्द्र, शहरी आयुष्मान आरोग्य मंदिर पर जाकर चिकित्सा संस्थानों पर आमजन को दी जा रही सेवाओं व सुविधाओं का जायजा लेगी। उन्होंने बताया कि टीम द्वारा विभाग के कार्यक्रम, गतिविधियों व योजनाओं का बारीकी स्तर पर रिव्यू किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि सीआरएम टीम में केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के डॉ पुलकेश कुमार, आईआईपीएस मुंबई की डॉ अर्चना रॉय, कन्सलटेंट डॉ अर्पिता अग्रवाल, डॉ गविश कुमार, डॉ रीतिमा गुप्ता, असिस्टेंड प्रोफेसर जीएमसी औरंगाबाद के डॉ राजेंद्र तुलसिराम, डॉ रूची जैन, कन्सलटेंट फाइनेंस टीकाकरण शत्रुघ्न ठाकूर द्वारा जिले के चिकित्सा संस्थानों का निरीक्षण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि सीआरएम की टीम 20 नवम्बर बुधवार को सीकर आएंगी जो 22 नवम्बर तक सीकर जिले में रहेगी।

इस संबंध में स्वास्थ्य भवन से मंगलवार को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ निर्मल सिंह ने वीडियो कान्फ्रेस के माध्यम से सभी बीसीएमओ, जिला/उप जिला अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र प्रभारी अधिकारियों से की गई तैयारियां पर चर्चा की। उन्होंने चिकित्सा संस्थानों पर सभी कार्यक्रमों की आईईसी सामग्री सुव्यवस्थित तरीके से प्रदर्शित करने तथा दवा, जांच, साफ सफाई, स्टॉफ की उपस्थिति प्रोपर सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि चिकित्सा संस्थानों पर स्टॉफ निर्धारित ड्रेस में हो और लेबर रूम, वार्ड, दवा वितरण केंद्र सहित तमाम व्यवस्थाएं दुरूस्त रखने के निर्देश दिए। वीसी में डिप्टी सीएमएचओ डॉ अशोक महरिया, जिला प्रजनन शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ छोटेलाल गढवाल, एपीडेमियोलॉजिस्ट डॉ अम्बिका प्रसाद जांगिड, डीपीएम प्रकाश गहलोत, एफसीएलओ मुकेश सैनी, डब्ल्यूएचओ प्रतिनिधि डॉ अंकूर सांगवान सहित सभी अधिकारी व कार्मिक मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button