ताजा खबरनीमकाथाना

तिरुपति धाम में भजन संध्या, संत समागम व भंडारा में उमड़ा श्रद्धा का जन सैलाब

नांगल नदी पर स्थित तिरुपति बालाजी मंदिर परिसर में हुआ कार्यक्रम

उदयपुरवाटी, क्षेत्र के सीकर रोड़ पर स्थित तिरुपति बालाजी धाम में कमल दास महाराज की 14वीं पुण्यतिथि पर भजन संध्या, संत समागम एवं भंडारे का आयोजन किया गया। महंत रामनारायण दास त्यागी ने बताया कि कार्यक्रम का शुभारंभ गरीबदास महाराज के सानिध्य में कमल दास महाराज की समाधि पर पूजा अर्चना कर किया गया। संत समागम में प्रदेश के कई संत महंतों ने शिरकत की एवं भजन संध्या में एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी गई। साथ ही भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें स्थानीय तथा आसपास के श्रद्धालुओं ने प्रसादी ग्रहण की। इस दौरान संत समागम में दाऊ धाम से बलदेवाचार्य, फतेहपुर बुधगिरी मंढ़ी से दिनेश गिरी महाराज, खासौली धाम से नवरत्न गिरी महाराज, दोसा से शंकर दास महाराज, रामपुरा टीला धाम से हरिदास महाराज, नरसिंहपुरी से माधव दास महाराज, कोट बांध धाम से डॉक्टर योगश्री नाथ महाराज, सज्जन दास, भगवान दास, मुकुंदगढ़ से शैलेंद्र नाथ महाराज, शिव मठ धाम से महावीर जति महाराज, सीकर पालवास से चंद्रमा दास महाराज, गोविंद दास महाराज, भोजासर धाम से शिवराज जति महाराज, सांवरिया सेठ धाम से श्याम शरण मनीष महाराज, रघुवंश दास महाराज, भींवादास महाराज, ईश्वर दास महाराज आदि ने संत समागम में शिरकत कर भजन संध्या में भजनों की शानदार प्रस्तुति दी।

Related Articles

Back to top button