उदयपुरवाटी, कस्बे के वार्ड 20 में स्तिथ सेठ सांवरिया मंदिर प्रांगण में चल रही श्रीमद् भागवत कथा के दूसरे दिन श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। कथा प्रतिदिन 2:30 बजे से 6:00 बजे तक चलती है। कथावाचक श्याम शरण मनीष भैया ने श्रीमद् भागवत कथा के दूसरे दिन राजा परीक्षित को सुखदेव महाराज कथा सुना रहे, जिसकी 7 दिन में मृत्यु हो उसका मोक्ष कैसे हो उसकी विस्तार से कथा सुनाई, गुरु की महिमा का बखान किया गया। साथ ही सांख्ययोग, कर्म योग, भक्ति मार्ग पर चलने का उपदेश दिया। सांवरिया सेठ मंदिर के विस्तार के लिए उपाचार्य ललित शास्त्री ने कथा में आए भक्तों से आग्रह किया। इस दौरान मनीष लाटा, तनुज शास्त्री, मानसिंह, रामसिंह, दिनेश मीणा, शंकर दर्जी, मालीराम सैनी, बाबूलाल सैनी, आत्माराम योगी, दिनेश शाह सहित सैंकड़ों भक्त मौजूद रहे।