विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के संयुक्त तत्वाधान में निकाली भगवा रैली
उदयपुरवाटी के मुख्य मार्गो से निकाली गई विशाल भगवा रैली
भगवा रैली के दौरान चप्पे-चप्पे पर पुलिस के जवान रहे तैनात
उदयपुरवाटी, [कैलाश बबेरवाल ] कस्बे में हनुमान जयंती के उपलक्ष में विशाल भगवा रैली का आयोजन किया गया। भगवा रैली विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल एवं सर्व समाज के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित हुई। बजरंग दल के तहसील संयोजक कैलाश सैनी ने बताया कि बजरंग दल के सौजन्य से कस्बे की यह 7वीं विशाल भगवा रैली निकाली गई। जो आदर्श विद्या मंदिर शिशु वाटिका स्कूल से पोस्ट ऑफिस, बस स्टैंड, चुंगी नंबर 1, शाकंभरी गेट, पुलिस थाना, घूमचक्कर, नई सब्जी मंडी, चुंगी नंबर 3, जांगिड़ कॉलोनी, टीटेड़ा, पांच बत्ती, पुरानी सब्जी मंडी से मुख्य बाजार होते हुए शाखा स्थित ग्राउंड में पहुंचे। जिसमें मुख्य आकर्षण हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा तथा नासिक के ढोल-ताशे एवं गुजरात के स्पेशल डीजे सहित लगभग 30 अन्य डीजे व भगवान की संजीवन झांकियां एवं जगह-जगह तोरण द्वार सहित कस्बे वासियों के द्वारा जगह-जगह पुष्प वर्षा की गई। रैली के दौरान जगह-जगह अल्पाहार, पीने के पानी सहित भगवा रैली में किसी प्रकार की अनहोनी नहीं हो इसके लिए चप्पे-चप्पे पर पुलिस के जवान तैनात रहे। भगवा रैली में “जय श्रीराम जय श्रीराम के नारे” लगाते हुए जन ह लाब आगे बढ़ता गया। प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो भगवा रैली में लगभग 15 से 20 हजार सनातन धर्म मानने वाले लोगों का जनसैलाब होना बताया जा रहा है।