लोहिया महाविद्यालय में वार्षिकोत्सव ‘‘सरगम‘‘ का उद्घाटन सत्र
चूरू, जिला मुख्यालय स्थित राजकीय लोहिया महाविद्यालय में शुक्रवार को प्राचार्य प्रो. महावीर सिंह की अध्यक्षता में मुख्य अतिथि पं. दीनदयाल उपाध्याय मेडिकल कॉलेज, चूरू के प्राचार्य डॉ. बी. के. बिनावरा, विशिष्ट अतिथि प्रो. कमल सिंह कोठारी, संस्था प्रतिनिधि डॉ. शेर मोहम्मद एवं कार्यक्रम संयोजक डॉ. रूपा शेखावत ने द्वीप प्रज्जवलन व सरस्वती वंदना के साथ वार्षिकोत्सव ‘‘सरगम-2023‘‘ का विधिवत उद्घाटन किया। प्रो. महावीर सिंह ने बताया कि रीतेश प्रजापत व उसके समूह ने स्वागत गान की प्रस्तुति दी। स्वागत भाषण में डॉ. रूपा शेखावत ने इस दो दिवसीय कार्यक्रम में होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों का विस्तृत ब्यौरा दिया। प्रो. कमल सिंह कोठारी ने इस महाविद्यालय की अपनी विकास यात्रा को पुनः संजोया एवं विद्यार्थियों को उद्बोधित किया। मुख्य अतिथि डॉ. बी. के. बिनावरा ने विद्यार्थियों में होने वाले मनोरोग की स्थिति एवं नशामुक्ति के संकल्प पर चर्चा की। प्रो. महावीर सिंह ने विद्यार्थियों में अनुशासन व गरीमा बनाये रखने का आह्वान किया। डॉ. शेर मोहम्मद ने सभी अतिथियों का स्वागत किया।
उन्होंने बताया कि सरगम के पहले दिन राजस्थानी लोक नृत्य, एकल गायन, आशु भाषण, लघु नाटक एवं राजस्थानी लोक गीत सहित कुल 05 प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिनमें गरीमा सोनी, लक्ष्मी शर्मा, शीतल फारख, रीतेश प्रजापत, डीम्पल, प्रशान्त नायक, हिमांशु भारद्वाज, तरूण कालरा, गौरव माटोलिया, आर्यन्द्र चौहान एवं उनका दल, प्रशान्त नायक व उनका दल, रीतेश प्रजापत, ललिता बरौड़, कान्ता मेघवाल विजेता रहे। संचालन डॉ. एस. डी. सोनी, डॉ. जे. बी. खान, डॉ. संजु झाझड़िया व डॉ. आशीष शर्मा ने किया। उन्होंने बताया कि शनिवार 25 फरवरी को प्रातः 10.30 बजे से युगल गायन, समूह नृत्य, काव्य पाठ, वाद्य वादन, विचित्र वेशभूषा, एकल नृत्य एवं युगल नृत्य की प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी।