छात्राओं को 55 साइकिल बांटी
अजीतगढ़ [विमल इंदौरिया ] कस्बे की राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय मैं शुक्रवार को अपराह्न 3:00 बजे श्रीमाधोपुर विधायक दीपेंद्र सिंह शेखावत के मुख्य आतिथ्य एवं सरपंच आशा बुनकर की अध्यक्षता में कक्षा नौवीं की 55 छात्राओं को साइकिल वितरण की गई ।विधायक सिंह ने कहा कि दूरदराज से आने वाली बालिकाओं को आवागमन में सुविधा के लिए राज्य सरकार की योजना के तहत साइकिल देकर बेटियों को शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ाना सरकार का लक्ष्य है। विधायक ने भामाशाहो को बालिका शिक्षा हेतु अपना योगदान देने की अपील की। विधायक की अपील पर खटकड़ सरपंच बलराम यादव ने फर्नीचर के 100 सेट देने की घोषणा की। उद्यमी सांवरमल कांडा ने एक कंप्यूटर विद्यालय को देने की घोषणा की व विधायक कोष से भी दो कंप्यूटर देने की घोषणा विधायक ने अपने उद्बोधन में की। साइकिले पाकर बालिकाओं के चेहरे खिल गए इस अवसर पर प्रधानाचार्य गुलाब सिंह शेखावत, कांग्रेसी नेता सीताराम जाट ,महेश ओझा ,धर्मा नाई , मुकेश पारोड़ा,वरिष्ठ लिपिक राजेंद्र सिखवाल, मुकेश जोशी,मंजू कुमावत सहित अनेक लोग उपस्थित थे।