कटानी रास्ते को रोककर किया घर का रास्ता बंद
सूरजगढ़ [के के गाँधी ] दबंगों की दबगंई के चलते एक परिवार पिछले कई सालों से घर में कैद होकर रहने को मजबुर है ऐसा ही मामला देखने को मिला उपखंड के दोबड़ा ग्राम पंचायत में जहां पर 90 वर्षीय सोहनराम का परिवार दबंगों की दादागीरी के चलते पिछले बीस साल से घर में कैद होकर रह गया है। पिड़ीत परिवार के करतार सिंह ने बताया कि हम पिछले बीस साल से इस परिवार की दबंगई के आगे घर से निकलने को मजबुर हो रहे है। हमारे छोटे-छोटे बच्चों को स्कूल जाने के लिए भी करीब दो किमी का चक्कर लगाकर स्कूल जाना पड़ता है वहीं अगर हमारे घर कोई रिश्तेदार या जान पहचान वाला भी आता है तो उसको भी रास्ते से नही निकलने देते। परिवार के मुखिया सोहनराम को डिस्क की समस्या है जिसको डॉक्टर के पास ले जाने के लिए कमर पर लादकर ले जाना पड़ता है। हम हमारे हक के लिए पिछले बीस साल से लड़ाई लड़ रहे है लेकिन हमारी कहीं भी सुनवाई नही हो रही है। आज शुक्रवार को पिडि़त परिवार ने उपखंड अधिकारी से मिलकर मामले से अवगत करवाया तो एसडीएम ने पटवारी को मौका मुआयना कर रास्ता खुलवाने के आदेश दिए।
- कटानी रास्ते को कर रखा है बंद
पिडि़त परिवार ने बताया कि दोबड़ा से बिजोली जाने वाली सडक़ के पश्चिम दिशा से हमारे घर तक कटानी रास्ता है जिसके बीच में अमर सिंह पुत्र बीरम सिंह का खसरा नं 65 में खेत पड़ता है जिन्होनें अपनी जमीन पर रास्ते को रोककर हमारा रास्ता रोक दिया। हमने कई बार पुलिस प्रशासन से रास्ता खुलवाने की गुहार लगाई लेकिन हमारी कहीं कोई सुनवाई नही हो रही है। करतार सिंह ने बताया कि पांच दिन पहले अमर सिंह के परिवार ने हमें रास्ते में रोककर हमारी मोटर साईकिल छीन ली व मेरे मेरे लडक़े व मेरी पत्नि के साथ मारपीट की तथा हमें धमकी देते हुए कहा कि अगर दुबारा इस रास्ते से गुजरे तो जान से मार दुंगा।