अपराधझुंझुनूताजा खबर

डकैती एवं ज्वेलर को गोली मारने का मास्टरमाइंड अपराधी योगेश चारणवासी गिरफ्तार

न्यू प्रकाश ज्वेलर्स शोरूम झुंझुनू में हुई थी वारदात

झुंझुनू, 15 सितंबर को रोड नंबर 3 पर स्थित न्यू प्रकाश ज्वेलर्स के शोरूम में डकैती की घटना एवं ज्वैलर को गोली मारने के मास्टरमाइंड अपराधी को पुलिस ने पकड़ने में सफलता हासिल की है। ज्वैलर के शोरूम से जेवरात ले जाने एवं शोरूम मालिक बाइसराम उर्फ जतिन को गोली मारकर डकैती करने की घटना के आरोपियों की गिरफ्तारी और माल की बरामदगी को एक चुनौती के रूप में लेते हुए नव आगंतुक जिला पुलिस अधीक्षक जगदीश चंद्र शर्मा द्वारा इस प्रकरण में वृताधिकारी लोकेंद्र दादरवाल के नेतृत्व में तथा थाना कोतवाली एवं साइबर सेल की टीम को घटना के मास्टरमाइंड योगेश चारणवासी की गिरफ्तारी करने के लिए निर्देश दिए। जिला पुलिस अधीक्षक जगदीश चंद्र शर्मा ने शुक्रवार को थाना कोतवाली में प्रेस को जानकारी देते हुए बताया कि गठित टीम ने मौके से सीसीटीवी फुटेज व सूचनाओं का संकलन कर घटना का मास्टरमाइंड योगेश चारणवासी को घटना के समय ही चिन्हित कर लिया गया था। घटना के बाद उसकी उपस्थिति के संबंध में हरियाणा एवं राजस्थान, गुजरात के विभिन्न स्थानों से सूचनाएं संकलित कर उसको ट्रेस करने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे थे। पुलिस टीम को दिनांक 10 फरवरी को योगेश चारणवासी की लोकेशन के बारे में महत्वपूर्ण सुराग मिले। जिस पर थानाधिकारी कोतवाली गोपाल सिंह ढाका के नेतृत्व में एक टीम वापी गुजरात रवाना की गई। दूसरी टीम को योगेश चारणवासी के बीकानेर में पूंगल रोड स्थित मकान की गोपनीय रूप से निगरानी करने के लिए तैनात किया गया। वापी गुजरात गई टीम ने वहां से गोपनीय तकनीकी माध्यम से सूचनाएं संकलित की। सूचनाओं से सामने आया कि योगेश चारणवासी पिछले तीन-चार महीने से वापी में औद्योगिक क्षेत्र पिकअप गाड़ी चलाने एवं पल्लेदार का कार्य कर रहा था। एवं उसको पुलिस टीम के वापी आने की भनक लग गई थी। जिस पर वह वहां से फरार हो गया। इसी दौरान पुलिस टीम को उसके बीकानेर जाने की महत्वपूर्ण सूचना प्राप्त होने पर बीकानेर उसके घर की निगरानी कर रही टीम को सतर्क किया गया जिसके चलते कल दिनांक 13 फरवरी को योगेश चारणवासी के बीकानेर स्थित घर पर आने की सूचना मिलने पर पुलिस टीम ने दबिश देकर आरोपी योगेश चारणवासी को राउंडअप किया। वही आपको बता दें कि योगेश चारणवासी के खिलाफ विभिन्न थानों में आर्म्स एक्ट, हत्या का प्रयास, चोरी अपहरण, राज कार्य में बाधा डालने, धोखाधड़ी, मारपीट पैरोल से फरारी के 12 प्रकरण दर्ज हैं। गौरतलब है कि 2016 में जिला कारागृह झुंझुनू में जेल प्रहरी पर फायरिंग करने के प्रकरण में जिला एवं सेशन न्यायालय झुंझुनू से 4 वर्ष के कारावास की सजा को हो चुकी है। यह अपराधी थाना सदर झुंझुनू का हिस्ट्रीशीटर भी है। गौरतलब है अन्य आरोपियों पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। घटना में गोली लगने से घायल जतिन सोनी की 9 अक्टुम्बर को इलाज के दौरान जयपुर में मौत हो गई थी।

Related Articles

Back to top button