आदर्श सीएचसी पर रहेंगे 12 चिकित्सक, 24 घंटे मिलेगी सुविधा
दांतारामगढ़, ( प्रदीप सैनी ) राज्य सरकार की ओर से जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों में एक-एक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को आदर्श (मॉडल) सीएचसी बनाया जाएगा। इसके तहत दांतारामगढ़ विधानसभा क्षे़त्र में दांता सीएचसी का आदर्श सीएचसी के लिए चयन किया गया हैं। यहां विशेषज्ञ चिकित्सकों की भी नियुक्ति होगी। इसके बाद लोगों को 24 घंटे स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ मिलेगा। हर सीएचसी पर करीब 12 चिकित्सक सहित कुल 35 का स्टाफ होगा। इन स्वास्थ्य केंद्रों की ओर से ग्रामीण एवं उप नगरीय क्षेत्रों में रोगियों को उपचारित करने के साथ-साथ जन समुदाय में रोगों को पहचान व रोकथाम संबंधी कार्य होंगे। मरीजों को जिला मुख्यालय इलाज कराने के लिए नहीं जाना पडे़गा। आदर्श सीएचसी पर ओपीडी व आईपीडी की 24 घंटे सेवाएं मिलेगी। वहीं जनरल मेडिसन, सर्जरी, स़्त्री रोग, शिशु रोग विशेषज्ञ, डेंटल एवं आयुष आदि चिकित्सकों की सेवाएं मिलेगी। वहीं 24 घंटे आपातकालीन व प्रसव सेवाएं, सप्ताह में एक बार नेत्र विशेषज्ञ से संबंधित सेवाएं, गैर संचारी रोगों की स्क्रीनिंग, निदान एवं उपचार, फिजियोथैरेपी, रिहेब्लिटेशन सेवाएं, बेहतर जीवन शैली के लिए परामर्श व 37 तरह की जांच की सुविधाएं भी मिलेगी।