ताजा खबरसीकर

दांता कस्बे में मिला पहला कोरोना पॉजिटिव

प्रशासन ने लगाया वार्ड नंबर 27 में  कर्फ्य

दांतारामगढ़(लिखासिंह सैनी) कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। आज रविवार को दांता कस्बे में एक 50 वर्षीय व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि की गई। कस्बे में पहला कोरोना पॉजिटिव आने के बाद हडक़ंप मच गया। जानकारी देते हुए ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डॉ सुनील धायल ने बताया कि दांता कस्बे के वार्ड नंबर 27 का रहने वाला 50 वर्षीय व्यक्ति कुछ दिन पूर्व महाराष्ट्र से लौटा था। जिसे राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय दांता में आइसोलेट किया गया था। 27 मई को उसके सैंपल लेकर भिजवाए गए थे। जिसकी आज रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। उन्होंने बताया कि पॉजिटिव मरीज को एंबुलेंस की सहायता से सांवली डेडीकेटेड अस्पताल में रैेफर कर दिया गया है। वहीं स्कूल में आइसोलेट किए गए अन्य पांच व्यक्तियों को खाटूश्यामजी में बनाए गए क्वॉरेंटाइन सेंटर में भेजकर उनके सैंपल की कवायद शुरू कर दी गई है। प्रभावित क्षेत्र में पुलिस की तैनाती कर जीरो मोबिलिटी घोषित कर दी गई है। स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना पॉजिटिव मिले व्यक्ति के बेटे को भी क्वारेंटाइन किया है। क्योंकि वही अपने पिता को रींगस से निजी वाहन से दांता लेकर आया था। ऐसे में संपर्क के आधार पर उसे भी खाटूश्याम जी क्वॉरेंटाइन सेंटर में भेजा गया है।

Related Articles

Back to top button