कस्बे में स्थित गोविंदम मैरिज गार्डन में
दांतारामगढ़(प्रदीप सैनी) राष्ट्रीय पोषण मिशन के तहत दांतारामगढ़ ब्लॉक स्तरीय पोषण मेले का आयोजन दांता कस्बे में स्थित गोविंदम मैरिज गार्डन में किया गया। ब्लॉक स्तरीय पोषण मेले का शुभारंभ उपखंड अधिकारी अशोक कुमार रणवां, तहसीलदार हरिसिंह राव एवं प्रधान अशोक कुमार जाखड़ ने फीता काटकर किया। ब्लॉक को ऑर्डिनेटर आसिफ खान ने बताया कि आज शुक्रवार को राष्ट्रीय पोषण मिशन के तहत ब्लॉक स्तरीय पोषण मेले का आयोजन किया गया जिसमें आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं द्वारा विभिन्न प्रकार की पोषण सामग्री की स्टाल लगाकर प्रदर्शनी की गई। उन्होंने बताया कि इस मेले का मुख्य उद्देश्य समाज में फैली कुरीतियों एवं पोषण के प्रति जागरूकता लाने के लिए आयोजन किया गया हैं। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस योजना की शुरुआत राजस्थान के झुंझुनू जिले में सभा के दौरान की थी। इसमें आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा प्रत्येक घरों में जाकर महिलाओं एवं परिजनों को जागरूक करना एवं उनके उपचार के लिए प्रेरित करना हैं। इसके साथ ही कार्यक्रम के दौरान कई सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं नाटकों का मंचन किया गया। इस अवसर पर सीडीबीईओ नानूराम, राउमावि दांता के प्रधानाचार्य केशर सिंह खींचड़, राजेंद्र चौधरी समिति दांतारामगढ़ सहित महिला पर्यवेक्षक व सैकड़ों आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिकाएं मौजूद रहे।