ताजा खबरशिक्षासीकर

दांता स्कूल में विद्यार्थियों ने दिया धरना

आज गुरुवार से ग्रामीणों को अनिश्चितकालीन धरना

दांतारामगढ़ [प्रदीप सैनी ] दांता कस्बे में स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य केशर सिंह खीचड़ व व्याख्याता अविनाश शर्मा का तबादला हो जाने के विरोध में विद्यार्थियों ने मंगलवार को विद्यालय के ताला लगाकर आंदोलन किया था। वहीं बुधवार को विद्यार्थियों ने कक्षाओं का बहिष्कार कर विद्यालय के बाहर धरना दिया। अब आज गुरुवार से अभिभावक अनिश्चितकालीन धरना देंगे। मंगलवार को प्रदर्शन के दौरान अभिभावकों ने सरकार को 24 घंटे का समय दिया था कि प्रधानाचार्य व व्याख्याता के तबादले को निरस्त कर दिया जाए नहीं तो आंदोलन को और उग्र किया जाएगा। इसी को लेकर बुधवार को शाम 5 बजे विद्यालय के बाहर ग्रामीणों एवं छात्रों ने इकट्ठा होकर प्रधानाचार्य व व्याख्याता के तबादले को निरस्त करने की मांग को लेकर आंदोलन को उग्र करने का निर्णय लिया। गुरुवार से विद्यालय के अनिश्चितकालीन तालाबंदी कर धरना प्रदर्शन करने का फैसला लिया। मीडिया से बात करते हुए अभिभावकों ने बताया कि सरकार ने प्रधानाचार्य एवं रसायन विज्ञान के व्याख्याता का तबादला कर विद्यार्थियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया है जो कि बर्दाश्त से बाहर हैं। ग्रामीणों ने बताया कि सरकार ने इन दोनों का तबादला निरस्त नहीं किया तो आंदोलन जारी रहेगा।

Related Articles

Back to top button