ताजा खबरसीकर

दांतारामगढ़ की बेटी बनी आरपीएफ में एसआई

आरपीएफ ट्रेनिंग सेंटर से एसआई पद पर उतीर्ण हुई

दांतारामगढ़(लिखासिंह सैनी) क्षेत्र के निकटवर्ती ग्राम करड़ की बेटी आरपीएफ (रेलवे प्रोटेक्शन फाॅर्स) ट्रेनिंग सेंटर से एसआई पद पर उतीर्ण हुई हैं। करड़ की बेटी चंचल शेखावत बचपन से शिक्षा ही नही अपितु प्रत्येक क्षेत्र में अव्वल रही हैं। चंचल ने ओवरऑल बेस्ट कैडिट-टॉपर, बेस्ट इनडोर टॉपर, ओवरऑल बेस्ट कमाण्डर के मैडल की उपलब्धियां भी हासिल की हैं। इस उपलब्धि के लिए गांव के लोगों ने शुभकामनाएं प्रेषित की हैं। चंचल ने अपनी सफलता का श्रेय अपने परिवारजनों को दिया। चंचल का कहना है कि ये मात्र उस मुक़ाम की शुरूआत हैं। देवेंद्र सिंह कांकरा ने बताया कि चंचल के परिवार में पिता जितेंद्र सिंह शेखावत व माता राजकमल हैं। इसके साथ ही बड़ी बहन निकिता सिंह महारानी कॉलेज में प्रेसिडेंट है और दादोसा बनेसिंह आर्मी में मेजर थे।

Related Articles

Back to top button