एक मार्च को निकलेगी पदयात्रा
दांतारामगढ़,[प्रदीप सैनी] श्री श्याम परिवार दातारामगढ़ की ओर से कल शुक्रवार की रात एक विशाल भजन संध्या का आयोजन दातारामगढ़ में रखा गया है । भजन संध्या शुक्रवार की रात 8:00 बजे से शुरू होगी। दातारामगढ़ के राजकीय सीनियर विद्यालय के खेल मैदान पर आयोजित भजन संध्या में देश के प्रसिद्ध भजन गायक भजनों की प्रस्तुति देंगे जबकि 1 मार्च को विशाल खाटू धाम पदयात्रा दातारामगढ़ शुरू होगी। कार्यक्रम के संयोजक भंवर लाल शर्मा ने बताया कि भजन संध्या में प्रसिद्ध भजन गायिका रजनी राजस्थानी, आरती शर्मा दिल्ली, अमित नामा जयपुर, महेश परमार जयपुर तथा अंजना आर्य दिल्ली सहित अनेक भजन गायक भजनों की प्रस्तुति देंगे वही भजन संध्या का मुख्य आकर्षण बाबा श्याम का दरबार रहेगा जो बंसी वाला डेकोरेटर्स जिंद हरियाणा की ओर से सजाया जाएगा। भजन संध्या में अंशुल ग्रुप कानपुर, भव्य दरबार सजावट दिल्ली, जगदंबा साउंड गिरावट विशेष आकर्षण रहेंगे। उन्होंने बताया कि 1 मार्च को दातारामगढ़ से विशाल पदयात्रा भी शुरू होगी जिसमें जयपुर के अशोक बैंड मुख्य आकर्षण रहेगा। पदयात्रा दातारामगढ़ शिव मंदिर बाईपास से रवाना होगी। बैंड बाजे के साथ पदयात्री नाचते गाते बाबा श्याम के दरबार में पहुंचेंगे और निशान अर्पित करेंगे। भजन संध्या में पदयात्रा की तैयारियां जोरों से की जा रही है कार्यक्रम को लेकर श्याम परिवार के श्याम भक्तों ने दांतारामगढ़ में रोड शो भी किया।