खेलकूदचुरूताजा खबर

बेटियों ने फिर बढ़ाया माटी का गौरव व क्षेत्र का किया नाम रोशन

खेलो इंण्डिया यूथ गेम वॉलबॉल स्पर्धा में रजत पदक जीतकर लौटी छात्राओं का साफा पहनाकर किया जोरदार स्वागत

सादुलपुर, [सुभाष प्रजापत ] चैन्नई में आयोजित खेलो इंडिया यूथ गेम्स की वॉलीबॉल स्पर्धा में राजस्थान टीम ने रजत पदक जीतकर लौटी खिलाडिय़ों को साफा पहनाकर भव्य स्वागत अभिनन्दन किया गया। जिला वॉलीबाल संघ चूरू के पदाधिकारी नरेश सांगवान ने बताया कि राजस्थान टीम में शामिल  बेटी बबिता कारेल, आईना सहारण, आरजू पूनियां एवं स्नेहा सरावग का अहम योगदान रहा। बेटियों के सादुलपुर पहुँचने पर एडवोकेट गायत्री पुनिया प्रधान विनोद पुनिया व सुमित्रा सहित दर्जनों ग्रामीणों ने भव्य स्वागत किया । व लड्डू बाटकर बधाइयां दी आरजू पूनियां, स्नेहा सरावग व बबिता कारेल चंदगीराम कॉलेज बैरासर छोटा की छात्राएं हैं  उपस्थित लोगों ने सभी बेटियों, प्रशिक्षण स्टाफ व परिवारजनों को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं दी ।

Related Articles

Back to top button