बिकानेर में 6 मार्च को समाप्त होगा
झुंझुनू, श्री जगदीशप्रसाद झाबरमल टिंबडेंवाला विश्वविद्यालय में राजस्थान राज्य के भारत स्काउट गाइड मंडल मुख्यालय बिकानेर के सात सदस्यीय रोवर दल ने नशामुक्ति जनजागरण अभियान के तहत साईकिल रैली की 22 फरवरी से पूरे राज्य का भ्रमण प्रारंभ किया था। यह आयोजन पूरे राज्य में 854 किलोमीटर की यात्रा तय करते हुए 6 मार्च को समाप्त होगी। अपने इसी यात्रा के क्रम में यह दल श्री जे०जे०टी० विश्वविद्यालय पहुँचा जहाँ विश्वविद्यालय के चेयरपर्सन डॉ० विनोद टिबड़ेवाला, प्रेसिडेंट इंजि० बालकिशन टिबड़ेवाला, रजिस्ट्रार डॉ० मधु गुप्ता, डॉ० अंजू सिंह, डिप्टी रजिस्ट्रार डॉ० अमन गुप्ता, पीआरओ रामनिवास सोनी डॉ० स्वाति देसाई, रोवर लिडर डॉ० शिव कुमार और रेंजर लिडर डॉ० मुक्ता चांगिल ने माला पहनाकर इन सदस्यों का स्वागत किया। डॉ० विनोद टिबड़ेवाला ने कहाँ कि आज के समय में कुछ युवाओं के बीच बढ़ते नशे के लत की वजह से सिर्फ वह युवा ही नहीं बल्कि उसका परिवार, समाज और राष्ट्र प्रभावित होता है, जो एक गंभीर चिंता का विषय है। ऐसे समय में स्काउट के सदस्यों द्वारा नशामुक्ति के लिए ऐसे अभियान चलाकर लोगों को जागरूक करना, भविष्य के लिए एक सकारात्मक संदेश देता है। अभी समाज में हर स्तर पर ऐसे आयोजनों और प्रयास की जरूरत है। इस अवसर पर रोवर दल का नशामुक्ति जनजागरण अभियान राजस्थान राज्य के विभिन्न क्षेत्रों से गुजरता हुआ भारत स्काउट गाइड मंडल मुख्यालय बिकानेर में 6 मार्च को समाप्त होगा।