दीपसर से ढाकावाली तक
रतनगढ़, – [ सुभाष प्रजापत ] क्षेत्रीय विधायक अभिनेश महर्षि ने मंगलवार को रतनगढ़ विधानसभा क्षेत्र के गांव दीपसर से ढाकावाली 9 किलोमीटर बनने वाली सड़क की रिकार्पेटिंग कार्य का औचक निरक्षण किया, इस दौरान सड़क निर्माण कार्य में मिली अनियमितता एवम गुणवत्ता में कमी को लेकर सम्बंधित अधिकारीयों को फटकार लगाई। और इस विषय को लेकर पीडब्लूडी के एससी से मौके पर दूरभाष पर बात करके सड़क को उच्च गुणवत्ता से बनवाने के आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। विधायक महर्षि ने कहा कि किसी भी अधिकारी एवम ठेकेदार के द्वारा सड़क निर्माण में की गई अनियमितता बर्दाश्त नही की जायेगी। जनता के कार्य को पूरी ईमानदारी एवम गुणवत्ता से पूरा करना सम्बंधित अधिकारीयों की जिम्मेदारी है ।और साथ ही सड़क निर्माण में तय माप-दंडों की अनुपालना सुनिश्चित करना भी बेहद जरुरी है। इस अवसर पर विधायक महर्षि ने ग्रामवासियों से सड़क निर्माण के विषय में आवश्यक चर्चा करके सुझाव लिये।सड़क निरक्षण के दौरान विधायक महर्षि के साथ कन्हैयालाल चौमाल, ओम महर्षि, रामोतार दायमा, पूर्व सरपंच प्रहलाद शर्मा सहित दर्जनों ग्रामीणजन उपस्थित थे।