चुरूताजा खबर

डेडिकेटेड कोविड केयर सेंटर एवं क्वारंटाइन सेंटर का किया निरीक्षण

चूरू आए प्रभारी सचिव डॉ नीरज के पवन ने

चूरू, राज्य के श्रम एवं रोजगार विभाग के शासन सचिव तथा जिला प्रभारी सचिव डॉ नीरज के पवन ने शनिवार को जिला मुख्यालय पर नर्सिंग प्रशिक्षण केेंद्र में बनाए गए कोविड केयर सेंटर का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा वहां भर्ती कोरोना रोगियों से बातचीत कर उनका हौसला बढाया। इस दौरान जिला कलक्टर डॉ प्रदीप के गावंडे ने उन्हें जिले की व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी दी। इस मौके पर उन्होंने कोविड केयर सेंटर की साफ-सफाई, रोगियों के उपचार एवं भोजन सहित विभिन्न मसलों पर सीएमएचओ डॉ बीएल सर्वा एवं बीसीएमओ डॉ अहसान गौरी से जानकारी ली और कहा कि रोगियों की काउंसलिंग की समुचित व्यवस्था होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि कोविड-19 के अधिकांश मरीज ठीक हो रहे हैं। यह बात रोगियों को समझाएं ताकि उनका आत्मविश्वास अच्छा रहे। सेंटर प्रभारी बीसीएमओ डॉ अहसान गौरी ने बताया कि फिलहाल यहां 73 रोगी भर्ती हैं, जिनमें 13 बच्चे शामिल हैं। उन्होंने बताया कि रोगी की जांच नेगेटिव आने पर उन्हें 14 दिन के होम क्वारंटाइन के लिए पाबंद कर घर भेज दिया जाता है। प्रभारी सचिव ने कहा कि मरीजों के लिए काउंसलिंग, योगा आदि की समुचित व्यवस्था रखें तथा यह सुनिश्चित करें कि रोगियों का मनोबल ठीक रहे।उन्होंने कोविड-19 पॉजिटिव मरीजों से उनके स्वास्थ्य एवं सेंटर की व्यवस्थाओं के बारे में बात की। सभी रोगियों ने कोविड केयर सेंटर की बेहतर व्यवस्थाओं के लिए प्रशासन एवं बीसीएमओ डॉ अहसान गौरी की सराहना की। इस मौके पर प्रभारी सचिव ने कहा कि कोविड-19 के उपचार एवं अन्य व्यवस्थाओं के प्रबंधन के लिए राज्य सरकार अत्यंत गंभीर है तथा यही वजह है कि सभी प्रभारी सचिव आज अपने-अपने प्रभार वाले जिलों में व्यवस्थाओं का जायजा ले रहे हैं। राज्य सरकार स्तर से कोविड प्रबंधन के लिए व्यापक प्रयास किए जा रहे हैं तथा जिले को किसी सुविधा-संसाधन की जरूरत होने पर राज्य सरकार द्वारा उपलब्ध करवाया जाएगा। जिले में अब तक तक 508 कोविड रोगी ठीक हो चुके हैं और यह बहुत अच्छा प्रतिशत है, इसलिए किसी प्रकार से डरने की नहीं, अपितु सावधानी रखने की जरूरत है। इस दौरान एसीईओ डॉ नरेंद्र चौधरी, सहायक प्रभारी बजरंग हर्षवाल, अरविंद नैण सहित संबंधित अधिकारी, चिकित्सक आदि मौजूद थे।

  • क्वारंटाइन सेंटर का किया निरीक्षण
    जिला प्रभारी सचिव डॉ नीरज के पवन ने शनिवार को सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के राजकीय स्नाकोत्तर स्तरीय कन्या छात्रावास में बने क्वांरटाइन सेंटर का भी निरीक्षण किया और वहां मौजूद प्रवासियों से बातचीत कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। जिला कलक्टर डॉ प्रदीप के गावंडे ने बताया कि चूरू, झुंझुनूं तथा सीकर जिलों के प्रवासियों के लिए चूरू को नोडल बनाया गया है। इसलिए विदेश से आने वाले लोगों को पहले यहां लाकर उनका टेस्ट किया जाता है। नेगेटिव आने पर उन्हें घर भेज दिया जाता है तथा पॉजिटिव आने पर कोविड केयर सेंटर में भर्ती कर लिया जाता है। प्रभारी सचिव ने सेंटर प्रभारी दौलतराम तथा मस्कत से आए उम्मेद सिंह, भागीरथ मल आदि से यहां की व्यवस्थाओं को लेकर फीडबैक लिया। सभी ने क्वारंटाइन सेंटर की व्यवस्थाओं की सराहना की। इस दौरान एसीईओ डॉ नरेंद्र चौधरी, सीएमएचओ डॉ बीएल सर्वा, बीसीएमओ डॉ अहसान गौरी सहित अधिकारीगण मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button