चिकित्सा अधिकारी प्रभारी अनुपस्थित मिले
सीकर, श्रीमाधोपुर के ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ जे.पी. सैनी द्वारा मंगलवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मऊ का औचक निरीक्षण किया गया।
इस दौरान पूर्व में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सीकर द्वारा नोटिस दिए जाने के बाद की आज तक प्रयोगशाला को पूर्ण क्रियाशील नहीं किया गया। इस पर बीसीएमओं डॉ सैनी ने सख्त नाराजगी जताते हुए कहा कि राज्य सरकार की मुख्यमंत्री निशुल्क जांच योजना के तहत आमजन को लाभान्वित करने के लिए लैब व्यवस्थित होनी चाहिए। इसके अभाव में क्षेत्र के लोगों को मुख्यमंत्री निशुल्क जांच योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है। वहीे संस्था के इंजेक्शन रूम, ड्रेसिंग रूम में साफ सफाई का अभाव पाया गया एवं बायोमेडिकल वेस्ट नियमों की पालना नहीं पाई गई। निरीक्षण के दौरान चिकित्सा अधिकारी प्रभारी अनुपस्थित मिले। वहीं टीकाकरण की ड्यू लिस्ट भी नहीं बनी हुई थी। वहीं सीएचसी के चिकित्सकीय उपकरणों को विसंक्रमित करने के लिए काम में दिए जाने वाला ऑटो क्लेव कार्टून में पैक स्थिति में स्टोर में मिला। मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना के अंतर्गत डीडीसी में मात्र 218 तरह की दवाइयां पाई गई। इस पर ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा चिकित्सा अधिकारी एवं संबंधित कार्मिकों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।