ताजा खबरशेष प्रदेश

हरियाणा किसान आंदोलन पर लाठीचार्ज करने वाले पुलिसकर्मियों को बर्खास्त करने की मांग

एस एफ़ आई ने की

भादरा, [सत्यनारायण भाकर ] एस एफ़ आई ने पिपली हरियाणा किसान आंदोलन पर लाठीचार्ज करने वाले पुलिसकर्मियों को बर्खास्त करने व किसानों की मांगों को पूरा करने की मांग को लेकर उपखण्ड अधिकारी के मार्फ़त प्रधानमंत्री के नाम सौंपा। ज्ञापन में बताया गया कि कल 10 सितम्बर को हरियाणा के पिपली में किसान अपनी मांगों को लेकर शांतिपूर्वक सभा करना चाह रहे थे लेकिन हरियाणा सरकार के इशारो पर पुलिस कर्मियों ने किसानों को सभा स्थल तक नही पहुचने दिया और रास्ते मे रोक लिया और किसानों पर बर्बरता से लाठियां बरसाई गई। जिसमें सेकड़ो किसान चोटिल हो गए और किसान आंदोलन को दबाने की कोशिश की गई। एस एफ़ आई तहसील कमेटी भादरा ने किसानों पर लाठियां बरसाने वाले पुलिसकर्मियों को तुरंत बर्खास्त करने किसानों को की मांगे पूरी करने व गिरफदार किये गए किसान नेताओ को रिहा करने की मांग की। ज्ञापन सौंपते समय एस एफ़ आई जिला महासचिव रोहताश लोर ,तहसील अध्यक्ष पवन डुंगराना,तहसील महासचिव अनीश खान,मोनू तंवर,संदीप बुमरा,सरीफ रासलाना, विकाश तरड़, श्रवण सहारण, नरेश सुथार,रामकिसन आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button