चुरूताजा खबर

शिक्षको की प्रति नियुक्ति रद्द करने की मांग, ग्रामीण व छात्रों ने स्कूल के तालाबंदी कर दिया धरना

चूरू, [सुभाष प्रजापत ] जिले के गांव खुंडिया के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय के मुख्य गेट पर बुधवार को तालाबंदी करते हुए ग्रामीणों ने शिक्षा विभाग के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते हुए दो शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति को रद्द करने की मांग की। गांव के रणजीतसिंह चारण ने बताया कि विद्यालय में कक्षा 1 से 8 तक पढाने के लिए 7 पद स्वीकृत है। जबकि 6 शिक्षकों की यहां पर ड्यूटी है। लेकिन दो शिक्षक की राजनैतिक कारणों से अन्य स्कूलों में प्रतिनियुक्ति कर रखी है। जिसके कारण हमारे गांव के बच्चों की पढाई खराब हो रही है। शिक्षक विनोद स्वामी को सरदारशहर व अध्यापिका आशा जैदिया को अमरसर स्कूल में प्रतिनियुक्ति पर लगा रखा है। बार-बार शिकायत करने के बाद भी कोई सुनवाई तक नहीं हो रही है। जिसके कारण ग्रामीणों को मजबूर होकर आंदोलन करना पड़ रहा है। वर्तमान में कक्षा 1 से 8 तक के बच्चों को अंग्रेजी व विज्ञान, गणित पढाने वाला कोई शिक्षक नहीं है। जिसके कारण से बच्चों का भविष्य खराब हो रहा है। धरने पर बैठे ग्रामीणों ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर समय रहते हुए मांग को नहीं माना तो सरदारशहर से लूणनकरनसर जाने वाली मुख्य सड़क पर चक्का जाम किया जायेगा।

Related Articles

Back to top button