सीकर, चुरू और झुंझुनूं के अधिवक्ता लगातार माँग कर रहे हैं
झुंझुनू, शेखावाटी संभाग बनाने को लेकर सीकर, चुरू और झुंझुनूं के अधिवक्ता लगातार माँग कर रहे हैं। इसी क्रम में सूरजगढ़ के अधिवक्ताओं ने भी सीकर चूरू और झुंझुनूं को मिलाकर अलग से संभाग बनाये जाने को लेकर एडवोकेट संदीप मान के नेतृत्व में उपखंड अधिकारी सूरजगढ़ के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन भेजा है। एडवोकेट संदीप मान ने कहा- वर्तमान में सीकर और झुंझुनूं का संभाग जयपुर है जबकि चूरू का संभाग बीकानेर है। क्षेत्रफल और जनसंख्या को ध्यान में रखते हुए तीनों जिलों को मिलाकर मापदंड के अनुसार अलग से संभाग बनाया जा सकता है। आमजन को न्याय की दृष्टि से भी लाभ मिल सकेगा, वहीं आर्थिक लाभ मिलना भी स्वभाविक है। जयपुर संभाग बहुत बड़ा है। वर्कलोड ज्यादा होने की वजह से राजस्व मामलों का निपटारा भी समय पर नहीं हो पाता है। क्षेत्र के लोगों को न्याय मिलने में देरी हो रही है। चहुंमुखी विकास की दृष्टि से भी शेखावाटी के लोगों के साथ न्याय नहीं हो रहा है। समय की मांग को देखते हुए सीकर चूरू और झुन्झुनूं को मिलाकर अलग संभाग बनाना जरूरी है। सामाजिक कार्यकर्ता धर्मपाल गांधी ने भी शेखावाटी संभाग बनाये जाने की मांग का समर्थन किया है। इस संबंध में आदर्श समाज समिति इंडिया की ओर से मुख्यमंत्री को पत्र भी लिखा जायेगा। ज्ञापन देने वालों में एडवोकेट मदन सिंह राठौड़, एडवोकेट हवासिंह चौहान, अभिभाषक संघ के अध्यक्ष अशोक शर्मा, सचिव सुरेश कुमार दानोदिया, उपाध्यक्ष मनोज डिग्रवाल, एडवोकेट दीपक कुमार सैनी, एडवोकेट राजेश चिरानिया, एड. कृष्णपाल सिंह, एडवोकेट सुरेंद्र सिंह तंवर, एड.सोमवीर खिंचड़, एडवोकेट अजय जडेजा, एडवोकेट रामेश्वरदयाल, एडवोकेट भारत भूषण, एड. राजेश योगी, एड.राकेश वर्मा, एड.सुनील कुमार शर्मा, एडवोकेट संजू तंवर, बलवान मुंशी, मुकेश लुगरिया आदि अन्य लोग शामिल रहे।