विधायक महर्षि ने मुख्यमंत्री,वन एवम पर्यावरण मंत्री एवम जिला कलक्टर को लिखा पत्र
रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] क्षेत्रीय विधायक अभिनेश महर्षि ने ताल छापर अभ्यारण्य क्षेत्र के दायरे से क़स्बा छापर के क्षेत्र को मुक्त करवाने की मांग को लेकर राज्य के मुख्यमंत्री,वन एवम पर्यावरण मंत्री एवम चुरू जिला कलक्टर को अलग-अलग पत्र लिखे है | विधायक महर्षि द्वारा लिखे गये पत्र में उल्लेख है कि ताल छापर अभ्यारण्य क्षेत्र की सीमा को एक किलोमीटर की परिधि तक बढ़ाये जाने से छापर शहर,सूरवास,देवाणी,रामपुर एवम चाडवास आदि क्षेत्र प्रभावित होगे | नये नोटिफिकेशन से उक्त क्षेत्रों के करीब तीन हजार परिवारों के लगभग पन्द्रह हजार लोग प्रभावित होगे | इस सन्दर्भ के समाचार के अखबार में प्रकाशित होने के बाद कस्बेवासियों में काफी रोष व्यापत है | क्योंकि पालिका क्षेत्र में हिरणों का विचरण नही होता है तथा क़स्बा छापर एवम आस पास के गांवों की आबादी लम्बे समय से बसी हुई है उल्लेखनीय है कि ताल छापर अभ्यारण्य की परिधि बढ़ने के सम्बन्ध में निर्णय हेतु दिनांक 07-10-2022 को जिला कलक्टर,चुरू की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में जनप्रतिनिधियों के माध्यम से कस्बेवासियों की और से नगरपालिका छापर की सीमा को ताल छापर अभ्यारण्य क्षेत्र की सीमा को एक किलोमीटर के दायरे से मुक्त करवाने की मांग की थी | जिसका सकारात्मक परिणाम आज दिनांक तक नही निकल सका है | इसलिए विधायक महर्षि ने मांग की है कि क्षेत्रवासियों की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए इस सम्बन्ध में पूर्व में जारी ड्राफ्ट नोटिफिकेशन को यथावत रखते हुए ताल छापर अभ्यारण्य क्षेत्र की परिधि से क़स्बा छापर के क्षेत्र को मुक्त करवाया जावें | ताकि कस्बेवासियों को राहत मिल सकें |