चुरूताजा खबर

रीट भर्ती प्रकरण की जाँच सीबीआई से करवाने की मांग

लाठीचार्ज के दोषी ,अधिकारीयों पर हो कानूनी कार्यवाही

रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] भारतीय जनता युवा मोर्चा के रतनगढ़ शहर अध्यक्ष प्रदीप सैनी के नेतृत्व में युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को रीट भर्ती प्रकरण में पेपर लीक व अन्य अनियमितताओं की जांच सीबीआई से करवाने की मांग को लेकर राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम ज्ञापन उपखंड अधिकारी विजेन्द्र सिंह को सौपा । भाजयुमो अध्यक्ष प्रदीप सैनी ने बताया कि रीट भर्ती प्रकरण में हुई कथित धांधली को लेकर जयपुर में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया एवम भाजयुमो कार्यकर्ताओं द्वारा किये जा रहे शांतिपूर्वक आन्दोलन पर बर्बरता पूर्वक लाठीचार्ज करके जुल्म ढाया गया है ।जो कि बेहद ही निंदनीय है । लाठीचार्ज के दोषी अधिकारीयों को निलम्बित करते हुए कानूनी कार्यवाही की जानी चाहिए । इसके साथ ही रीट भर्ती प्रकरण में पेपर लीक एवम अन्य अनियमितताओं को लेकर राज्य सरकार केवल लिपापोती कर रही है । राज्य के लाखों बेरोजागार युवक रीट भर्ती परीक्षा के लिए कड़ी मेहनत कर रहे थे और भर्ती परीक्षा में हुई बड़े पैमाने पर पेपर की बन्दर बाँट से हतप्रभ है और अब जब जाँच में एसओजी ने पेपर लीक होना माना है तो सरकार ने आनन-फानन में कुछ अधिकारीयों पर इसकी गाज गिरा कर इतिश्री करना चाह रही है ।जो कि लाखों बेरोजगार युवाओं के अधिकारों का हनन है । इतने बड़े प्रकरण में अधिकारी कर्मचारियों के साथ में राज्य सरकार के मंत्रियों की संलिप्तता भी निश्चित है राज्य सरकार अधिकारीयों पर गाज गिरा कर अपने मंत्रियों को बचाने में लगी हुई है ।सैनी ने ज्ञापन के माध्यम से मांग की है कि उक्त भर्ती प्रकरण में प्रत्यक्ष एवम अप्रत्यक्ष रूप से संलिप्त दोषी व्यक्तियों को सामने लाकर कठोर कार्यवाही करवाने के लिए प्रकरण की जाँच सीबीआई से करवाई जानी चाहिए ।ताकी परदे के पीछे छुपे दोषी व्यक्तियों को भी बेनकाब किया जा सकें ।इस अवसर पर ज्ञापन देने वालो में भाजयुमो के विकास सैनी,कमल गुर्जर,विनोद सैनी,प्रहलाद गर्जर,किशन स्वामी,शोयब गौरी,मुरलीधर सैनी,मोहित दर्जी,रामरतन शर्मा,भंवरलाल प्रजापत,ध्रुव सोनी,मोनू सिंवाल,मोहित सहित दर्जनों कार्यकर्त्ता उपस्थित थे ।

Related Articles

Back to top button