ताजा खबरनीमकाथाना

राजस्व गांव नाहरवाड़ी को ग्राम पंचायत मंडावरा में रखने की मांग

उदयपुरवाटी, विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत मंडावरा में गांव नाहरवाड़ी को यथावत रखने की ग्रामीणों ने मांग की है। ग्रामीणों का कहना है कि राजस्व गांव नाहरवाड़ी ग्राम पंचायत मंडावरा में कई वर्षों से जुड़ा हुआ है। ग्राम पंचायत मंडावरा की राजस्व गांव नाहरवाड़ी एवं छापोली ग्राम पंचायत की नवसृजित राजस्व गांव कृष्ण नगर को मिलाकर एक नई ग्राम पंचायत का गठन किया जाना उचित एवं न्याय संगत है। लेकिन नवगठित ग्राम पंचायत का मुख्यालय गांव नाहरवाड़ी को रखा जाए। जबकि ग्राम नाहरवाड़ी को नवसृजित ग्राम पंचायत मावता में विलय किया जा रहा है। इसका हम सभी ग्रामीण विरोध करते हैं। ग्रामीणों ने बताया कि यदि हमारी मांग नहीं मानी जाती है तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। इस दौरान सुभाष, बंशीधर, मोहनलाल, बजरंग लाल, लालचंद, महेंद्र कुमार, राजकुमार, प्रवीण कुमार, देवीलाल, श्रीराम, जगन्नाराम, रामस्वरूप, जितेंद्र कुमार, चंदू, प्रदीप कुमार आदि के हस्ताक्षर थे।

Related Articles

Back to top button