बुहाना, राष्ट्रीय जाट महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष डॉ. विरेन्द्र क्यामसरिया के निर्देशानुसार बुहाना ब्लॉक अध्यक्ष मास्टर शेर सिंह बिर्माण के नेतृत्व में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के खिलाफ विपक्ष द्वारा लाए गए अविश्वास प्रस्ताव को लेकर जगदीप धनखड़ के ससुराल झारोडा और बुहाना ब्लॉक के लोगों में आक्रोश है, ग्रामीणों ने अविश्वास प्रस्ताव लाने पर विपक्ष के खिलाफ नारेबाजी की मास्टर शेर सिंह ने बताया कि हम किसी दल के समर्थक या विरोधी नहीं है परंतु अच्छा कार्य करने वाले का समर्थन जरूर करते हैं ,अगर अब तक तुलनात्मक दृष्टि से देखा जाए तो राज्यसभा के संचालन में सभापति के रूप में सर्वश्रेष्ठ कार्यकाल श्री जगदीप धनखड़ का रहा है, उन्होंने निष्पक्ष रहकर चेयर का मान और सभी किसानों का गौरव बढ़ाया है,फिर भी कुछ दलों द्वारा किसान का बेटा होने के कारण अपमान करने के लिए अविश्वास प्रस्ताव लाया गया है, इस प्रस्ताव का कोई भी किसान समर्थन सहन नहीं करेगा और प्रस्ताव के विरोध में एक जन आंदोलन चलाया जाएगा राजनीतिक स्वार्थ के लिए अच्छे व्यक्ति का अपमान नहीं होना चाहिए इस अविश्वास प्रस्ताव का समर्थन करने वाले दलों से अनुरोध है अपना प्रस्ताव से समर्थन हटा लें अन्यथा समय पर सबक सिखाया जाएगा।
इस अवसर पर सरपंच मनोज कुमार, केप्टन अशोक बलवदा, हवलदार बलवीर शर्मा, विक्रम बलवदा, नवदीप बलवदा, अखलेश कुमार, निरज बलवदा, राजकुमार सेठ, संदीप बलवदा, राजू मिस्त्री, मनोज बलवदा, बिनोद बागोरिया, संजय कुमार, प्रसादाराम बलवदा , मौनू कुमार, सुनील बलवदा, रमेश बलवदा एवं हरपाल बडेसरा सहित झारोडा गांव एवं आस-पास के अनेक लोग उपस्थित थे।