चूरू, [सुभाष प्रजापत ] जिले में रविवार सुबह घना कोहरा छाया रहा। सुबह 7 बजे अचानक कोहरा छा गया। कोहरे से सुबह के समय वाहन सड़कों पर रेंगते नजर आए। कोहरे की विजिबिलिटी दो मीटर से भी कम रही। रविवार को न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी होने के बाद भी सर्द हवाओं ने लोगों को ठिठुराया। सुबह दस बजे बाद हल्की धूप निकली, लेकिन सर्द हवाएं चुभने लगी हैं।शनिवार सुबह जहां मौसम साफ रहा। वहीं रविवार सुबह छाए घने कोहरे ने लोगों की दिनचर्या को भी प्रभावित किया। कोहरे के कारण सुबह के समय दूध बेचने वाले दूधिए और अखबार बांटने वाले हॉकर को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सर्दी से अस्पताल में नवजात और छोटे बच्चों में सर्दी जुकाम के मरीज भी बढ़ने लगे हैं।शिशु रोग विषेषज्ञ डॉ. अमजद खान ने बताया कि हवाओं और कोहरे की सर्दी के चलते छोटे बच्चों का विशेष ध्यान रखना चाहिए। सर्दी जुकाम होते ही तुरंत डॉक्टर से सलाह लेकर दवाई लें। जिससे निमोनिया की शिकायत नहीं हो। मौसम विभाग के अनुसार रविवार को न्यूनतम तापमान 9.6 डिग्री दर्ज किया गया है।